• June 12, 2023

पाकिस्तान पर भी बिपरजॉय का खतरा, 80 हजार लोगों को शिफ्ट करने का प्लान

पाकिस्तान पर भी बिपरजॉय का खतरा, 80 हजार लोगों को शिफ्ट करने का प्लान
Share

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के अति गंभीर रूप लेने के बाद पाकिस्तान में मुश्किलें बढ़ गई हैं. खतरे को देखते हुए पकिस्तान ने सोमवार को दक्षिणी सिंध प्रांत में निचले इलाकों से लोगों को निकालना शुरू कर दिया. तेजी से बढ़ रहे चक्रवात बिपारजॉय के इस सप्ताह के अंत में समुद्र तट से टकराने की संभावना है. 

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने लोगों को अरब सागर से दूर रहने की चेतावनी दी है. साथ ही अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि लोग और अधिकारी खुद को आपात परिस्थितियों के लिए तैयार रखें. 

सिंध के मुख्यमंत्री ने किया हवाई निरीक्षण

इसी बीच सोमवार को सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने समुद्र तट का हवाई निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से अनुमानित 80,000 लोगों सुरक्षित स्थल पर शिफ्ट करने को कहा. दरअसल, पाकिस्तान के मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बिपरजॉय तूफान अभी कराची से दक्षिण में 600 किलोमीटर की दूरी पर है. 

सिंध से टकरा सकता है बिपरजॉय 

मौसम विभाग के अनुसार, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह को सूचित किया गया था कि बिपरजॉय 15 जून को सिंध के तट से टकराएगा, लेकिन इसकी तीव्रता 17 से 18 जून तक कम हो जाएगी.  ऐसे में इस साल का पहला चक्रवात पाकिस्तान से टकराने की संभावना है. पाकिस्तान की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ी हुईं हैं क्योंकि यह देश अभी तक पिछले साल आई बाढ़ से निपट नहीं पाया है. यही वजह है कि मौजूदा समय में पाकिस्तान आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. 

समुद्र की ओर जाने पर लगा है बैन 

खतरे को देखते हुए सोमवार को लोगों को खुले समुद्र में जाने से रोक दिया गया. इसके लिए बकायदा रोड ब्लॉक किया गया. गौरतलब है कि इससे पहले लोगों को पाकिस्तानी समुद्री सीमा के भीतर मछली पकड़ने, नौकायन, तैराकी और समुद्र में स्नान करने से प्रतिबंधित किया जा चूका है. यहां तक कि मछुआरों को भी समुद्र में जान की इजाजत नहीं है. 

ये भी पढ़ें: क्या सच में भारत से ज्यादा हैं पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार, जानिए क्या बता रही है रिपोर्ट



Source


Share

Related post

BCCI ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, ‘Handshake Controversy’ पर गिनवा दिए सारे नियम

BCCI ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, ‘Handshake Controversy’…

Share Handshake Rules In Cricket: एशिया कप 2025 में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. भारत और…
IND vs PAK: Pakistan को धोया, Pahalgam पीड़ितों को जीत समर्पित, जीत पर क्या बोले फैंस?

IND vs PAK: Pakistan को धोया, Pahalgam पीड़ितों…

Share एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान पर सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने…
एशिया कप में भारत-PAK के मैच पर भड़कीं पहलगाम हमले की पीड़िता, कहा- ’26 परिवारों के दुख…’

एशिया कप में भारत-PAK के मैच पर भड़कीं…

Share एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (14 सितंबर, 2025) को होने वाले क्रिकेट…