- July 10, 2023
साएंट सीएलएम की स्टॉक एक्सचेंज पर धमाकेदार शुरुआत, निवेशकों को 51 फीसदी का मुनाफा
Cyient DLM IPO: आइडियाफोर्ज के बाद साएंट डीएलएम के आईपीओ (Cyient DLM IPO) की स्टॉक एक्सचेंज पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. 265 रुपये इश्यू प्राइस वाला शेयर 51 फीसदी के लिस्टिंग गेन के साथ 401 रुपये के भाव पर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ है. साएंट डीएलएम हैदराबाद स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी Cyient की सब्सिडियरी कंपनी है. साएंट डीएलएम के आईपीओ को बाजार के शानदार सेंटीमेट का भी फायदा मिला है.
इनेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और सोल्यूशन प्रोवाइडर साएंट डीएलएम ने आईपीओ के जरिए बाजार से 592 करोड़ रुपये जुटाये थे. कंपनी ने 250 से 265 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था. 27 जून से लेकर 30 जून तक आईपीओ निवेशकों के आवेदन के लिए खुला था. साएंट डीएलएम ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 108 करोड़ रुपये के 40.75 लाख शेयर्स आवंटित किए थे.
The #NSEBell has rung in the celebration of the listing ceremony of Cyient DLM Limited on NSE today! #nse #nseindia #listing #IPO #stockmarket #ShareMarket #cyientdlmlimited @ashishchauhan pic.twitter.com/bmrv5488nK
— NSE India (@NSEIndia) July 10, 2023
साएंट डीएलएम के आईपीओ को निवेशकों शानदार रेस्पांस मिला था. आईपीओ कुल 67 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था. जिसमे संस्थागत निवेशकों को रिजर्व कोटा 90 गुना, रिटले निवेशकों का कोटा 49.22 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों को काटा 45.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
कंपनी के वित्तीय नतीजों पर नजर डालें तो मार्च 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी के ग्रोथ के साथ 832 करोड़ रुपये रहा था जबकि मुनाफा 4 फीसदी के बढ़त के साथ 31.7 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा प्रिंटेड सर्किट बोर्ड एसेंबली से आता है. कंपनी मेडिकल डायग्नॉस्टिक इक्वीपमेंट के क्षेत्र में भी मौजूद है. कंपनी के पास 2432.5 करोड़ रुपये आर्डर बुक है.
साएंट डीएलएम की पैरेंट कंपनी साएंट भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है और कंपनी ने शेयर ने निवेशकों को 3 वर्षों मे 475 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर सोमवार के कारोबार में 2.80 फीसदी की गिरावट के साथ 1440 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
भारत के इस शहर में सिर्फ 20 रुपये किलो के भाव बिका टमाटर, ऑफर पाकर ग्राहक हुए निहाल