• November 13, 2023

दीपिका पादुकोण ने स्ट्रगल के दिनों को किया याद, कहा- ‘कैब में ही अपना सूटकेस लेकर सोती थी’

दीपिका पादुकोण ने स्ट्रगल के दिनों को किया याद, कहा- ‘कैब में ही अपना सूटकेस लेकर सोती थी’
Share

Deepika Padukone Struggle Days: दीपिका पादुकोण का नाम आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाया है. एक्ट्रेस आज इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी हैं. लेकिन दीपिका ने यहां तक सफर इतना आसान नहीं रहा है. उन्होंने भी फिल्मों में आने से पहले काफी स्ट्रगल किया है. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है.

दीपिका ने अपने स्ट्रगल के दिनों किया याद 
दीपिका पादुकोण ने Vogue को दिए इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वे एक नए शहर में अकेले आईं थी और अपने बैग को लिए इधर-इधर भटकती रहती थीं. दीपिका ने बताया कि , वे उस समय देर रात तक काम करती थी और अपने सूटकेस को अपने साथ रख कैब में हर जगह जाती थी. कई बार तो वे कैब में ही सो जाती थी.


एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी मां इस बात को लेकर काफी परेशान रहती थीं कि मैं बस सेफली घर पहुंच जाऊं. लेकिन आज मेैं जब उस सफर को देखती हूं, तो मुझे लगता है कि वो बुरा नहीं था. तुमने यह किया और अपने दम पर किया. 

पति रणवीर सिंह टाइम बिताना पसंद करती हैं दीपिका
इस इंटरव्यू में दीपिका ने अपने और रणवीर सिंह की मैरिज लाइफ को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि वे अपने पति रणवीर संह क्वालिटी टाइम स्पेंड करने को बहुत जरूरी समझती हैं. हमेशा अपने काम से वक्त निकाल कर वे इसे एंजॉय करती हैं. कई बार वे ये महसूस करती हैं कि काम की वजह से उन्हें साथ में टाइम नहीं मिल पा रहा है. एक्ट्रेस ने कहा कि- हमे एक साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है. साथ ही हमे अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो, दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म फाइटर में नजर आने वाली है. इस फिल्म में वे ऋतिक रोशन के अपोजिट दिखाई देंगी. फिल्म अगले साल 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगी. 

यह भी पढ़ें: नातियों ने Rajnikant के छूए पैर…तो बेटी ने लगाया महावर, ट्रेडिशनल अंदाज में सुपरस्टार ने परिवार संग मनाई दिवाली




Source


Share

Related post

‘कपड़े उतारो या कुछ करो…’ टॉप एक्टर की बेटी से डायरेक्टर ने की घिनौनी डिमांड

‘कपड़े उतारो या कुछ करो…’ टॉप एक्टर की…

Share बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक में कास्टिंग काउच का जाल फैला है. कई एक्ट्रेसेस अपने साथ…
कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार की कहानी दिखाती 10 फिल्मों को ओटीटी पर यहां देखें

कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार…

Share Romantic Drama Films On OTT Platform : बॉलीवुड में लव स्टोरीज फिल्मों की कोई कमी नहीं है.…
‘रामायण’ में 4000 करोड़ लगा तो दिए, निकालेंगे कैसे? ऑनलाइन छिड़ी बहस

‘रामायण’ में 4000 करोड़ लगा तो दिए, निकालेंगे…

Share भारत में रामायण सिर्फ एक कहानी नहीं, लोगों का एक आस्था है और जब इसे बॉलीवुड का…