• February 8, 2025

दिल्ली में जीत के बाद पीएम मोदी ने क्यों की यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ?

दिल्ली में जीत के बाद पीएम मोदी ने क्यों की यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ?
Share

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (8 फरवरी, 2025) को पार्टी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली जीत की बधाई दी और उत्तर प्रदेश की सराहना की. पीएम मोदी ने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत को अभूतपूर्व करार दिया. उन्होंने कहा, “ये इस बात का प्रमाण है कि हर वर्ग बीजेपी की नीतियों से संतुष्ट है.”

PM ने की CM योगी की तारीफ
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून, विकास और सुशासन के क्षेत्र में हुए बदलावों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, “एक समय यूपी की कानून व्यवस्था बड़ी चुनौती थी, लेकिन अब राज्य शांति, सुरक्षा और विकास की मिसाल बन चुका है.”

‘दिमागी बुखार मामले में योगी सरकार की बड़ी जीत’
पीएम मोदी ने यूपी में दिमागी बुखार की समस्या का जिक्र करते हुए कहा, “एक समय था जब दिमागी बुखार (इंसेफेलाइटिस) यूपी के कई जिलों में तबाही मचाता था और हजारों बच्चों की जान चली जाती थी. हमने इसे समाप्त करने का संकल्प लिया.” उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बीमारी के खात्मे के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष किया और सरकार बनते ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए. आज यूपी के गोरखपुर, बस्ती और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में दिमागी बुखार का प्रकोप लगभग खत्म हो चुका है.”

‘मिल्कीपुर में ऐतिहासिक जीत, हर वर्ग ने किया BJP का समर्थन’
अयोध्या के मिल्कीपुर में बीजेपी की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने खुशी जताई. उन्होंने कहा, “ये जीत दिखाती है कि जनता अब तुष्टिकरण की राजनीति नहीं, बल्कि बीजेपी के संतुष्टिकरण मॉडल को चुन रही है. हर वर्ग ने भारी संख्या में बीजेपी को वोट दिया है.”

‘योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था में किया सुधार’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने कानून और विकास का नया अध्याय लिखा. एक समय यूपी में महिलाओं की सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता थी, लेकिन आज अपराध में भारी गिरावट आई है. उत्तर प्रदेश अब निवेश और विकास का केंद्र बन रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है.”

‘तुष्टिकरण की राजनीति का अंत’
पीएम मोदी ने कहा, “अब तुष्टिकरण की राजनीति खत्म हो रही है. जनता ऐसे नेतृत्व को चुन रही है, जो सभी को साथ लेकर चले और समाज के हर वर्ग को विकास के समान अवसर दे.” उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे “सबका साथ, सबका विकास” की नीति पर चलते हुए जनता की सेवा में जुटे रहें

BJP का बढ़ता जनाधार
उत्तर प्रदेश के हालिया चुनावी नतीजों से साफ है कि बीजेपी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से पार्टी ने राज्य में कई महत्वपूर्ण सुधार किए हैं, जिनमें अपराध नियंत्रण, महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में ये स्पष्ट किया कि बीजेपी जनता की समस्याओं का समाधान करने और देश को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.



Source


Share

Related post

करूर भगदड़ मामले में एक्टर विजय से 6 घंटे पूछताछ, CBI के सामने दूसरी बार हुए पेश

करूर भगदड़ मामले में एक्टर विजय से 6…

Share सीबीआई ने करूर भगदड़ मामले के सिलसिले में तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख विजय से सोमवार को…
TMC का बांग्ला भाषी लोगों पर कार्रवाई को लेकर PM मोदी पर हमला, जानें क्या कहा

TMC का बांग्ला भाषी लोगों पर कार्रवाई को…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी ने…
PM Modi’s West Bengal Visit LIVE: Vande Bharat Sleeper Trains Example Of Viksit Bharat, Says PM

PM Modi’s West Bengal Visit LIVE: Vande Bharat…

Share PM Modi’s West Bengal Visit Live Updates: Prime Minister Narendra Modi arrived in West Bengal on January…