• April 25, 2023

बच्चों में कुपोषण की समस्या को लेकर केजरीवाल सरकार अलर्ट, स्कूलों में मेगा कैंप का होगा आयोजन

बच्चों में कुपोषण की समस्या को लेकर केजरीवाल सरकार अलर्ट, स्कूलों में मेगा कैंप का होगा आयोजन
Share

Delhi Government School: दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में कुपोषण को दूर करने के तरीकों पर पैरेंट्स की समझ बढ़ाने के लिए एक मेगा कैंप का आयोजन किया जायेगा. 6 मई को दिल्ली सरकार के स्कूलों में आयोजित होने वाले इस मेगा कैंप में पेरेंट्स को बच्चों में कुपोषण के मुद्दे पर काउंसलिंग दी जाएगी. इस मेगा कैंप का उद्देश्य “रेड ज़ोन” के तहत चिन्हित दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्रों में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए पेरेंट्स में जागरूकता फैलाना है. 

मेगा कैंप में पेरेंट्स को पोषण और खाने की अच्छी आदतों पर जरुरी जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि उनके बच्चों को संतुलित और पौष्टिक आहार मिले. आगामी मेगा कैंप के विषय में बताते हुए, शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ, केजरीवाल सरकार बच्चों में अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए लगातार कदम उठा रही है. 

मेगा कैंप जागरूकता प्रदान करेगा
उन्होंने आगे कहा कि उस दिशा में ये मेगा कैंप माता-पिता को उनके बच्चों के लिए स्वस्थ खाने की आदतों और शारीरिक गतिविधि और विकास से संबंधित जागरूकता प्रदान करेगा. आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार कई नई पहल शुरू कर रही है. हाल ही में शुरू किया गया ऐसा ही एक अनूठा पहल “मिनी स्नैक ब्रेक” था. जहां दोपहर के भोजन के निर्धारित समय से 2.5 घंटे पहले छोटे लंच ब्रेक के दौरान बच्चों को खाने-पीने की पौष्टिक चीजों को खाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. साथ ही बच्चों में खाने की अच्छी आदतों को विकसित करने के लिए स्कूलों ने ख़ानपान संबंधित अपने साप्ताहिक प्लैनर भी बनाये है.

पैष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी जायेगी
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेगा कैम्प में पैरेंट्स की काउंसलिंग करते हुए शिक्षकों द्वारा उन्हें कम लागत वाले पैष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी जायेगी जिससे बच्चों में खान-पान की सही आदत विकसित हो और उन्हें जरुरी पोषण मिल सके. साथ ही उन्हें गर्मी की छुट्टी के दौरान भी मिनी स्नैक ब्रेक का अभ्यास जारी रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

दिसंबर 2022 में शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को पोषण विशेषज्ञों और शिक्षकों के परामर्श से बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन के लिए साप्ताहिक प्लैनर तैयार करने का निर्देश दिया था. इसके अतिरिक्त, स्कूलों को कुपोषण के विषय पर पैरेंट्स के लिए कक्षावार काउंसलिंग सेशन आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Parkash Singh Badal Death: गठबंधन की राजनीति के बड़े खिलाड़ी, जनसंघ की मदद से पहली सरकार बनाई, आखिरी उम्र में बीजेपी से बनी दूरी

 



Source


Share

Related post

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know About India’s Nutrition Mission

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know…

Share Last Updated:July 07, 2025, 16:30 IST Poshan Abhiyaan uses alignment of multiple ministries, frontline workers, technology and…
Can’t free Katara case lifer after 20-year term, Delhi government tells SC – The Times of India

Can’t free Katara case lifer after 20-year term,…

Share NEW DELHI: Supreme Court Monday took exception to Delhi govt’s stand that a convict, sentenced to life…
Delhi Elections Voting LIVE Updates: Delhi Votes Today, Triangular Contest Between AAP, BJP, Congress

Delhi Elections Voting LIVE Updates: Delhi Votes Today,…

Share Delhi Assembly Elections 2025 Voting LIVE Updates: Delhi is voting today on its 70-member assembly. This election…