- February 24, 2023
कैसे खुलवाए डीमैट अकाउंट? जानें इसके लिए अप्लाई करने का आसान प्रोसेस
Demat Account Opening Process: स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए डीमैट खाता (Demat Account) होना आवश्यक है. बिना इसके आप किसी भी आईपीओ में पैसा नहीं लगा सकते हैं. इसके साथ ही म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, सरकारी सिक्योरिटी आदि खरीद-बिक्री भी डीमैट खाते की जरूरत पड़ती है. इस खाते को किसी भी डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) के जरिए खुलवाया जा सकता है. ऐसे में सबसे पहले मन यह सवाल उठता है कि डीमैट खाता क्या है. यह एक खाता बैंक अकाउंट (Bank Account) की तरह ही होता है जहां आप अपने शेयरों को खरीदने सेव करके रख सकते हैं. वहीं बैंक अकाउंट में लोग पैसे रखते हैं. किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने के लिए डीमैट खाते की अनिवार्यता है. आइए जानते हैं कि इस खाते को किस तरह से ओपन किया जा सकता है.
डीमैट खाता खोलने के प्रोसेस के बारे में जानें-
डीमैट अकाउंट खोलने (Demat Account Opening) के लिए निवेशकों को सबसे पहले एक वैलिड डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) चुनना होगा. यह डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट कोई भी बैंक हो सकता है. इसके अलावा डीपी ब्रोकर या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन भी हो सकता है. अलग-अलग डीपी का ब्रोकरेज चार्जेज, एनुअल चार्ज अलग-अलग होता है. आप डीमैट खाता खोलने के लिए सबसे पहले अपने DP का चुनाव करें. इसके बाद अकाउंट ओपनिंग के लिए एक फॉर्म फिल करके जमा करें.
डीमैट खाता खोलने के लिए चाहिए यह जरूरी डॉक्यूमेंट-
डीमैट खाता खोलने के लिए आपको आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), दो पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) की आवश्यकता पड़ेगी. इसके साथ ही बैंक में आपको एक कैंसिल चेक भी देना होगा. फिर बैंक आपको एक एग्रीमेंट साइन करने को कहेगा. इस एग्रीमेंट को साइन करने से पहले इसे अच्छी तरह से पढ़ लें. इसके बाद बैंक आपका डीमैट खाता खोल देगा. फिर आपको एक Client ID मिल जाएगी जिसके जरिए आप अपने डीमैट अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको एक इंस्ट्रक्शन स्लिप भी मिलेगी जिसका इस्तेमाल आप शेयरों की खरीद और बिक्री के वक्त कर सकते हैं.
ऑनलाइन कैसे खुलेगा डीमैट खाता-
- अगर आप घर बैठे डीमैट खाता ओपन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले उस DP की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- इसके बाद Demat Account ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप अकाउंट ओपन करने के आगे के प्रोसेस को पूरा करें.
- फिर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- इसके बाद खाता वेरीफाई करने के लिए आपको कॉल या मैसेज करेगा.
- इसके बाद सारे डिटेल्स वेरिफाई किए जाएंगे. इसके बाद आपका डीमैट खाता एक्टिव हो जाएगा.
- आखिरी में आपको बेनेफिशियरी ID या डीमैट अकाउंट नंबर मिल जाएगा.
- अब इस खाते के जरिए आप शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-