• October 23, 2023

महुआ मोइत्रा ने रिश्वत के आरोपों पर अपना रुख साफ किया, टीएमसी को जांच रिपोर्ट का इंतजार: डेरेक

महुआ मोइत्रा ने रिश्वत के आरोपों पर अपना रुख साफ किया, टीएमसी को जांच रिपोर्ट का इंतजार: डेरेक
Share

Derek O’Brien On Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार (22 अक्टूबर) को कहा कि उसकी सांसद महुआ मोइत्रा ‘सवाल पूछने के बदले पैसे लेने’ के आरोपों पर अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं, इसलिए पार्टी अब संसद की आचार समिति की जांच का इंतजार करेगी क्योंकि यह विषय उनके ‘अधिकारों और विशेषाधिकारों’ से जुड़ा हुआ  है. 

राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ’ब्रायन ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया कि मोइत्रा को पार्टी की तरफ से सलाह दी गई थी कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट करें. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व एक उपयुक्त फैसला लेने से पहले संसदीय समिति की रिपोर्ट का इंतजार करेगा.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई ने शनिवार को लोकपाल के पास तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की लोकसभा सदस्य मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन पर संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया गया है.

क्या बोले डेरेक ओ’ब्रायन?

डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा, ‘‘हमने मीडिया में आई खबरें देखी हैं. पार्टी नेतृत्व की ओर से संबंधित सदस्य को अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की सलाह दी गई है. हालांकि, वह पहले ही ऐसा कर चुकी हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह विषय एक निर्वाचित संसद सदस्य, उनके अधिकारों और विशेषाधिकारों से जुड़ा हुआ है, इसलिए इस मामले की जांच संसद के उपयुक्त मंच की ओर से कराई जाए, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व निर्णय लेगा.’’

दुबे ने मोइत्रा पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा था कि जब वह भारत में थीं, तब उनके संसदीय ‘लॉगिन आईडी’ का इस्तेमाल दुबई में किया गया था. मोइत्रा ने आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए खारिज कर दिया है.

पहले टीएमसी ने विवाद से दूरी बनाए रखने का किया था फैसला

इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस ने अपनी सांसद मोइत्रा से जुड़े विवाद से दूरी बनाए रखने का फैसला किया था. आरोप है कि रियल एस्टेट से लेकर ऊर्जा तक के विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाले हीरानंदानी समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दर्शन हीरानंदानी ने अडानी समूह के बारे में संसद में सवाल पूछने के लिए मोइत्रा को पैसे दिए थे.

दर्शन हीरानंदानी ने महुआ मोइत्रा को लेकर क्या कहा?

हीरानंदानी ने हाल में एक हलफनामे में दावा किया कि मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बदनाम और शर्मिंदा’ करने के लिए अडानी पर निशाना साधा था. तृणमूल कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने शनिवार को कहा था, ‘‘पार्टी को इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना है. हमें लगता है कि जिस व्यक्ति के इर्द-गिर्द यह विवाद केंद्रित है, वही इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए सबसे उपयुक्त है.’’

इस सप्ताह की शुरुआत में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के बदले हीरानंदानी से पैसे लिए थे. इसके जवाब में मोइत्रा ने उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

यह भी पढ़ें- Cash For Question Row: महुआ मोइत्रा और TMC पर बीजेपी का न‍िशाना, कहा- कार्रवाई करने से क्‍यों डर रही पार्टी? मतलब सब पता है…



Source


Share

Related post

Mahua Moitra Expelled From Parliament Over Cash-For-Query Row

Mahua Moitra Expelled From Parliament Over Cash-For-Query Row

Share Mahua Moitra is a Trinamool Congress leader (File). New Delhi: Trinamool Congress leader Mahua Moitra has been…
महुआ मोइत्रा की जाएगी संसद सदस्यता? एथिक्स कमेटी अपनी सिफारिश वाली रिपोर्ट करेगी पेश

महुआ मोइत्रा की जाएगी संसद सदस्यता? एथिक्स कमेटी…

Share Cash for Query Case: सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोप के मामले में एथिक्स कमेटी…
Morning digest | India dismantles Sri Lanka to book World Cup semifinal spot; weapons, ammo, police vehicles looted in Imphal mob attack, and more

Morning digest | India dismantles Sri Lanka to…

Share India’s Mohammed Shami being congratulated by teammates after registering a five-wicket haul against Sri Lanka during the…