• January 12, 2025

जय शाह के उत्तराधिकारी बने देवजीत सैकिया, BCCI ने किया नए सचिव का एलान

जय शाह के उत्तराधिकारी बने देवजीत सैकिया, BCCI ने किया नए सचिव का एलान
Share

Devajit Saikia Appointed New BCCI Secretary: देवजीत सैकिया को BCCI का नया सचिव चुन लिया गया है, वो जय शाह की जगह लेंगे. बीसीसीआई द्वारा बुलाई गई स्पेशल जनरल मीटिंग के दौरान सैकिया की सचिव पर पर नियुक्ति की पुष्टि की गई है. उनके अलावा प्रभतेज सिंह भाटिया को नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सैकिया और प्रभतेज को निर्विरोध क्रमशः सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए नामांकित किया गया था. नामांकन के बाद दोनों की नियुक्ति निश्चित थी, जिसकी स्पेशल जनरल मीटिंग के दौरान पुष्टि हुई है.

जय शाह ने 1 दिसंबर को ICC के नए चेयरमैन का पद संभालने के बाद BCCI सचिव पद छोड़ दिया था. ऐसे में BCCI के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने संविधान में अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए देवजीत सैकिया को अंतरिम सचिव पद दिया था. बताते चलें कि बीसीसीआई में कोई पद खाली होने के 45 दिन के भीतर उस पर नई नियुक्ति होनी अनिवार्य है. जय शाह की जगह लेकर सैकिया अब नए सचिव बन गए हैं, दूसरी ओर प्रभतेज सिंह भाटिया ने आशीष शेलार की जगह ली है. आशीष ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री पद मिलने के बाद कोषाध्यक्ष पद छोड़ दिया था. वो वैसे भी कोषाध्यक्ष के तौर पर अपने 2 कार्यकाल पूर्ण कर चुके थे.

नए सचिव देवजीत सैकिया का पहला टास्क ये रहा कि उन्होंने BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी के साथ टीम इंडिया की रिव्यू मीटिंग में भाग लिया. इस रीव्यू मीटिंग में टीम इंडिया के हेड कोच, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भी भाग लिया. कुछ सूत्रों अनुसार यह मीटिंग करीब 2 घंटे तक चली, जिसमें खासतौर पर भारत के टेस्ट मैचों में प्रदर्शन को लेकर गहन चर्चा हुई.

देवजीत सैकिया पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर रहे हैं, असम से आते हैं. उन्होंने 1990 और 1991 के बीच कुल 4 फर्स्ट-क्लास मैच खेले, जिनमें वो विकेटकीपर के तौर पर खेले. इन 4 मैचों में उन्होंने 53 रन बनाए और विकेटकीपर के तौर पर 9 डिसमिसल भी अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें:

नितीश रेड्डी और हार्दिक के साथ दो तेज गेंदबाज, सैमसन के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग; जानें प्लेइंग इलेवन



Source


Share

Related post

जय शाह का PA बन कर रहा था ऐश, बना रखा खा BCCI का फर्जी कार्ड; पुलिस ने धर दबोचा

जय शाह का PA बन कर रहा था…

Share उत्तराखंड के हरिद्वार से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक ठग ने अपनी…
‘वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी हमारी हार की वजह…’, कीवी दिग्गज ने बताया टर्निंग प्वॉइंट

‘वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी हमारी हार की वजह…’,…

Share Matt Henry On Varun Chakravarthy: रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया. इस…
मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज! सीजन शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह हुए फिट

मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज! सीजन शुरू…

Share Jasprit Bumrah Comeback: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है. दरअसल, जसप्रीत…