• July 14, 2025

‘सभी विमानों का फ्यूल कंट्रोल सिस्टम हो चेक’, DGCA ने दिखाई सख्ती, कहा-21 जुलाई तक पूरी हो जांच

‘सभी विमानों का फ्यूल कंट्रोल सिस्टम हो चेक’, DGCA ने दिखाई सख्ती, कहा-21 जुलाई तक पूरी हो जांच
Share

अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट के बाद अब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) जल्द ही एक आदेश जारी करने वाला है. भारत में विमान सेवा देने वाली कंपनियों को अब अपने बोइंग 787 विमानों के फ्यूल स्विच की जांच करनी होगी. एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी मैं है.

DGCA ने दिए सख्त निर्देश

AAIB की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में एआई-171 के दोनों इंजनों के फ्यूल स्विच के रन से कटऑफ मोड में आने की बात कही गई, जिस वजह से यह विमान हादसा हुआ. अभी इस मामले की जांच चल रही है. DGCA ने सभी एयरलाइन ऑपरेटरों को 21 जुलाई 2025 तक निरीक्षण कार्य पूरा करने और उसकी रिपोर्ट नियामक कार्यालय और संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया है. DGCA ने साफ किया कि समयसीमा का कड़ाई से पालन अनिवार्य है.

‘दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का रखरखाव रिकॉर्ड बिल्कुल ठीक था’

यह निर्देश फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) की ओर से 17 दिसंबर 2018 को जारी बुलेटिन के आधार पर जारी किया गया है. इसमें बोइंग और मैकडॉनेल डगलस के अलग-अलग मॉडल में फ्यूल कंट्रोल स्विच लॉकिंग सिस्टम की संभावित समस्याओं की चेतावनी दी गई थी.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में शनिवार (12 जुलाई 2025) को जारी प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का रखरखाव रिकॉर्ड बिल्कुल ठीक था. इसके सभी जरूरी निरीक्षण समय पर पूरे किए गए थे. इसमें विमान के पास वैध उड़ान योग्यता प्रमाण पत्र होने की बात भी कही गई है.

‘पहले निष्कर्ष निकालने से बचें’

विमानन कंपनी एअर इंडिया ने हाल में दुर्घटनाग्रस्त हुए बोइंग 787-8 विमान के ‘थ्रॉटल कंट्रोल मॉड्यूल’ (टीसीएम) को 2019 में जारी बोइंग के निर्देश के बाद पिछले छह साल में दो बार बदला था. टीसीएम में ईंधन को नियंत्रित करने वाले स्विच शामिल होते हैं. एअर इंडिया के सीईओ ने कहा कि एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट में न तो कोई कारण बताया गया और न ही कोई सिफारिश की गई, सभी से आग्रह है कि वे समय से पहले निष्कर्ष निकालने से बचें.

ये भी पढ़ें : राधिका यादव के इंस्टाग्राम बायो खोलेगा राज! स्पेनिश में लिखा था- ‘हर चीज के होने की होती है कोई वजह’



Source


Share

Related post

TDP’s Gajapathi Raju named Goa governor | India News – Times of India

TDP’s Gajapathi Raju named Goa governor | India…

Share (From left to right) Kavinder Gupta, Pusapati Ashok Gajapathi Raju and Ashim Kumar Ghosh NEW DELHI: Former…
एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर ये एयरलाइन हुई अलर्ट, कर्मचारियों को जारी किए सख्त निर्देश

एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर ये एयरलाइन…

Share अबू धाबी की प्रमुख एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने अपने पायलटों को बोइंग 787 विमानों में उड़ान के…
Amarnath Yatra: Three buses collide in Kulgam; 10 pilgrims injured | India News – Times of India

Amarnath Yatra: Three buses collide in Kulgam; 10…

Share NEW DELHI: At least 10 pilgrims were injured on Sunday after three buses in the Amarnath Yatra…