• March 4, 2025

कौन सी है वो फोटो, जिसकी वजह से धनंजय मुंडे का हुआ इस्तीफा, जानें विवाद

कौन सी है वो फोटो, जिसकी वजह से धनंजय मुंडे का हुआ इस्तीफा, जानें विवाद
Share

Dhananjay Munde Resign: महाराष्ट्र के खाद्य आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है. धनंजय मुंडे ने इस्तीफा क्यों दिया इसके पीछे की वजह एक वायरल तस्वीर है. यह वायरल तस्वीर सरपंच संतोष देशमुख हत्या के केस में मुख्य आरोपी की है. हैरान करने वाली बात यह है कि यह मुख्य आरोपी, महाराष्ट्र के खाद्य आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे का बेहद करीबी है.

सरपंच संतोष देशमुख की हत्या बीते साल 9 दिसंबर, 2024 को की गई थी. हत्या के बाद मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड ने संतोष देशमुख के शव के साथ तस्वीर भी ली थी, जो पूरे महाराष्ट्र में वायरल हो गई थी. तस्वीर भी ऐसी, जिसमें आरोपी हंसते हुए दिखाई दे रहा है. हत्या के बाद आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था. दूसरे आरोपी ने मर्डर के बाद शव पर पेशाब तक की थी. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद पूरे महाराष्ट्र में लोगों का गुस्सा फूटा. मराठवाड़ा की जनता तो पहले से ही सड़क पर उतरी हुई है. 

धनंजय मुंडे का कितना करीबी है वाल्मिक कराड 

धनंजय मुंडे की इमेज में वाल्मिक कराड ने डेंट लगाया. आरोप लगाया जा रहा है कि मुंडे मुंबई में जब मंत्रालय संभालते हैं तो उनका विधानसभा क्षेत्र वाल्मिकि कराड के हाथ में होता है. धनंजय मुंडे के सभी कामों को वाल्मिकि कराड ही संभालता था. महाराष्ट्र में चुनाव जीतने के बाद पंकजा मुंडे ने भी वाल्मिक कराड को धनंजय मुंडे की रीड की हड्डी बताया था. 

राजनीतिक रंजिश से जुड़ा मामला 

संतोष देशमुख की हत्या राजनीतिक रंजिश के चलते की गई. संतोष देशमुख भाजपा के मजबूत नेताओं में गिने जाते थे, इसके बावजूद वाल्मिक कराड के कुछ लोग उनसे हफ्ता मांगने गए थे, जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हो जाती है. मामला पवन चक्की से जुड़ा हफ्ता वसूली का था. जिस दिन दोनों में लड़ाई हुई उसी दिन 3 बजे के करीब संतोष देशमुख का अपहरण किया गया और उसकी हत्या की गई. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि वाल्मिक कराड ने हत्या धनंजय मुंडे के कहने पर की थी. मामले में अब भी एक आरोपी फरार चल रहा है. 

हत्या के बाद खुद सरेंडर करने CID के पास पहुंचा था कराड

वाल्मीकि कारण खुद पुणे के सीआईडी ऑफिस में सरेंडर करने के लिए गया था. अब यह मामला पूरी तरह से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथ में है और वह गृह मंत्री भी हैं. धनंजय मुंडे के चलते महाराष्ट्र सरकार की बदनामी हो रही है. यही कारण था कि महाराष्ट्र सरकार ने धनंजय मुंडे से इस्तीफा लिया.

यह भी पढ़ें- हिंदुओं में भी क्रूर राजा हुए, सिर्फ औरंगजेब को क्यों किया जा रहा टारगेट? अबू आजमी के साथ आए उदित राज



Source


Share

Related post

Kajol receives Raj Kapoor Award on her 51st birthday, wears mother Tanuja’s saree, delivers speech in Marathi: ‘Walking the same stage my mother once did’ | – Times of India

Kajol receives Raj Kapoor Award on her 51st…

Share Kajol turned 51 on August 5, 2025, and this birthday brought with it a moment of pride…
मराठी ने बना दी जोड़ी! ठाकरे ब्रदर्स ने मिलाए हाथ, जानें महाराष्ट्र की सियासत में इसके क्या माय

मराठी ने बना दी जोड़ी! ठाकरे ब्रदर्स ने…

Share Raj and Uddhav Thackeray Reunion: महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने बीते दो…