- November 24, 2025
Dharmendra Ji Passes Away At 89, Bollywood ने खो दिया चमकता हुआ सितारा | Dharmendra Death News
बॉलीवुड के He Man Actor धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। 8 दिसंबर 1935 को लुधियाना, पंजाब के नसराली गांव में जन्मे धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। 1960 में फिल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” से अपने Career की शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र ने 300 से अधिक Film में काम किया। Veeru के किरदार से उन्हें खास पहचान मिली और 60 से 80 के दशक तक उन्होंने hit फिल्में जैसे आंखें, शोले, दोस्त, चुपके-चुपके और हथियार दीं। धर्मेंद्र केवल एक Actor ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणा और Bollywood के Handsome हीरो माने जाते थे। 90 के दशक में उन्होंनेCharacter Roles में भी अपनी छाप छोड़ी, जैसे प्यार किया तो डरना क्या?, जॉनी गद्दार, यमला पगला दीवाना और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी। Politics में भी कदम रखने वाले धर्मेंद्र को 2012 में Padma Bhusan Award से सम्मानित किया गया। अपने आखिरी दिनों में उन्होंने Farm House में समय बिताया और सोशल मीडिया पर प्रेरक वीडियो साझा किए। शायरी और Excercise उनके शौक थे। धर्मेंद्र का योगदान और उनकी अदाकारी हमेशा Bollywood और दर्शकों के दिलों में जीवित रहेगा