• January 18, 2026

हर तरफ धुरंधर का शोर, बॉक्स ऑफिस पर धमाके पर धमाका, 44वें दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

हर तरफ धुरंधर का शोर, बॉक्स ऑफिस पर धमाके पर धमाका, 44वें दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
Share

आदित्य धर की ‘धुरंधर’ ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 44 दिन हो गए हैं लेकिन फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को फैंस ने भर-भरकर प्यार दिया. आइए जानते हैं फिल्म का अबतक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा. 

धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk के मुताबिक, धुरंधर ने 44वें दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया है. 44वें दिन के कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियली सामने नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म ने 44वें दिन 3 करोड़ की कमाई की है तो फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 821.35 करोड़ हो गया है. फिल्म पर हाल में रिलीज हुई किसी भी फिल्म का असर नहीं पड़ा है. 

इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. वहीं अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल अहम रोल में हैं. फिल्म में सारा अर्जुन फीमेल लीड में हैं. इस फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा एक्टर अक्षय खन्ना की रही. अक्षय की एक्टिंग के लोग मुरीद हो गए. वहीं उनका डांस भी हिट रहा. फिल्म में एक आइटम नंबर भी था, जो कि काफी सुर्खियों में रहा. इस आइटम नबंर का नाम था शरारत. इस गाने पर आयशा खान और क्रिस्टल डीसूजा ने परफॉर्म किया था. 

फिल्म के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 28 करोड़ का कलेक्शन किया था. पहले हफ्ते में फिल्म ने 207.25 करोड़ कमाए. दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई बढ़ी और फिल्म ने 253.25 करोड़ का बिजनेस किया. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 172 करोड़ कमाए. चौथे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 106.5 करोड़ रहा. वहीं पांचवें हफ्ते में फिल्म ने 51.25 करोड़ कमाए. छठे हफ्ते में फिल्म ने 26.35 करोड़ का कलेक्शन किया.

बता दें कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज होना है. दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा.

 




Source


Share

Related post

Aditya Dhar indirectly REACTS to ‘Dhurandhar 2’ release date postponement rumors; says, ‘See you on…’ | Hindi Movie News – The Times of India

Aditya Dhar indirectly REACTS to ‘Dhurandhar 2’ release…

Share Aditya Dhar’s latest blockbuster, ‘Dhurandhar’, featuring the charismatic Ranveer Singh, is smashing box office records left and…
बॉक्स ऑफिस पर आज ‘द राजा साब’ की बंपर कमाई, ‘धुरंधर’ बहुत पीछे, जानें बुधवार का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर आज ‘द राजा साब’ की…

Share रणवीर सिंह की ‘धुरधंर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फिल्म का कलेक्शन 800…
न्यूयॉर्क में धुरंधर की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं रणवीर सिंह, दीपिका के साथ स्पेशल डेट नाइट

न्यूयॉर्क में धुरंधर की सक्सेस एंजॉय कर रहे…

Share एक्टर रणवीर सिंह धुरंधर की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. वो न्यू यॉर्क में वेकेशन एंजॉय कर…