• April 26, 2023

‘पंजाबी नहीं आती तो गूगल कर लिया करो’, तिरंगे के अपमान के आरोप पर दिलजीत दोसांझ का जवाब

‘पंजाबी नहीं आती तो गूगल कर लिया करो’, तिरंगे के अपमान के आरोप पर दिलजीत दोसांझ का जवाब
Share

Diljit Dosanjh On Trolls: दिलजीत दोसांझ कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल 2023 में परफॉर्म करने वाले पहले इंडियन आर्टिस्ट हैं. इस इवेंट की कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस दौरान वहीं सिंगर-एक्टर एक वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल दिलजीत पर कुछ यूजर्स ने भारतीय झंडे का अपमान करने का आरोप लगाया था. इस पर सिंगर-एक्टर ने भी रिएक्ट करते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.

दिलजीत की कोचेला परफॉर्मेंस की एक वीडियो पर विवाद
दरअसल दिलजीत का कोचेला फेस्टिवल से वायरल हो रहे एक वीडियो में परफॉर्मेंस खत्म करते हुए दिलजीत एक लड़की जिसके हाथ में भारतीय झंड़ा है उसकी तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, “ ए मेरी पंजाबी भाई भरवां लेईं मेरे देश दा झंडा लाइक खादी आ कुड़ी, एह मेरे देश लयी, नकारात्मकता टन बचाओ, म्यूजिक सारेयां दा सांझा.’ पंजाबी में कही गई दिलजीत की इस बाता का हिंदी में मतलब है कि ये लड़की मेरे देश का झंडा लेकर चल रही है, मेरे सभी पंजाबी भाइयों और बहनों के लिए. ये मेरे देश के लिए है. नकारात्मकता से दूर रहें. म्यूजिक सबका है. दिलजीत को इसी वीडियो को कुछ यूजर्स द्वारा ट्रोल किया जा रहा है और उन पर देश के झंडे का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं.

दिलजीत पर भारतीय झंडे के अपमान का आरोप
कोचेला ऑडियंस के साथ दिलजीत की बातचीत का एक वीडियो शेयर करते हुए, एक ट्विटर यूजर्स ने आरोप लगाया, “दिलजीत दोसांझ ने एक लड़की पर अमेरिका में एक म्यूजिक परफॉर्मेंस के दौरान भारतीय झंडा लहराकर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा ‘नफरत मत फैलाओ, संगीत सबका है, किसी एक देश का नहीं दिलजीत दोसांझ क्या भारतीय तिरंगे के लिए आपके मन में कोई सम्मान नहीं है?’

 

दिलजीत ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
वहीं अब दिलजीत ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.उन्होंने पंजाबी में ट्वीट किया, “फेक न्यूज और नकारात्मकता मत फैला.  मैं किहा एह मेरे देश दा झंडा है. एह मेरे देश लाई.. मतलब मेरी एह परफॉरमेंस मेरे देश लाई जे पंजाबी नहीं औंदी तन गूगल कर लेया करो यार… किन के कोचेला एक बड़ा म्यूजिकल फेस्टिवल आ ओथे हर देश तो लॉग औंडे ने.. इसीलिए म्यूजिक सब दा सांझा है. सही गल नू पुथी किवे घुमौना कोई तुआडे वारगेया तोन सीखे.”

 

दिलजीत वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिलजीत जल्द पंजाबी फिल्म ‘जोड़ी’ में दिखाई देंगे. ये फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज़ हो रही है. इस साल के अंत में, वह करीना कपूर, तब्बू और कृति सनोन के साथ कॉमेडी, ‘द क्रू’ की शूटिंग करेंगे.

ये भी पढ़ें:-Dil Se की शूटिंग के दौरान बस के फ्लोर पर सो जाते थे Shah Rukh Khan, तिग्मांशु धूलिया ने SRK को लेकर किया ये खुलासा




Source


Share

Related post

When Diljit Dosanjh openly expressed his amusing admiration for Kylie Jenner: ‘I love her very much’ | Hindi Movie News – Times of India

When Diljit Dosanjh openly expressed his amusing admiration…

Share Diljit Dosanjh is often seen commenting on Kylie Jenner‘s Instagram posts and live sessions, leaving fans amused…
Video – “When A Boy From An Indian Village…”: PM Modi Meets Diljit Dosanjh

Video – “When A Boy From An Indian…

Share New Delhi: Prime Minister Narendra Modi met singer and actor Diljit Dosanjh and the two discussed a…
Won’t perform live in India till infrastructure is better: Diljit Dosanjh | India News – Times of India

Won’t perform live in India till infrastructure is…

Share CHANDIGARH: Surprising fans during a live show in Chandigarh, singer-actor Diljit Dosanjh announced that he “won’t perform…