• September 30, 2024

बॉलीवुड का वो एक्टर जिसके साथ 20 एक्ट्रेसेस ने किया था डेब्यू

बॉलीवुड का वो एक्टर जिसके साथ 20 एक्ट्रेसेस ने किया था डेब्यू
Share

Bollywood Kissa: हिंदी सिनेमा के दिग्गज और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने बाल कलाकार के रुप में काम करने के बाद लीड एक्टर के रुप में बॉलीवुड में एंट्री ली थी. दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने साल 1973 की फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

बॉबी में ऋषि कपूर के अपोजिट नजर आई थीं मशहूर हसीना डिंपल कपाड़िया. बता दें कि ऋषि के साथ ही ये डिंपल की भी डेब्यू फिल्म थी. डिंपल, ऋषि की पहली हीरोइन रहीं. हालांकि आपको बता दें कि ऋषि कपूर के साथ बॉलीवुड में 20 एक्ट्रेसेस ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.

जया प्रदा और अश्विनी भावे सहित ये एक्ट्रेसेस है शामिल

ऋषि कपूर के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली हसीनाओं में जया प्रदा और अश्विनी भावे भी शामिल हैं. जया ने ऋषि कपूर के साथ बॉलीवुड डेब्यू 1979 में आई फिल्म ‘सरगम’ से किया था. साउथ एक्ट्रेस राधिका ऋषि कपूर की फिल्म ‘नसीब अपना अपना’ से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. वहीं अश्विनी भावे ने बॉलीवुड में अपने कदम ‘हिना’ फिल्म से रखे थे. ऋषि कपूर की ये फिल्म साल 1991 में आई थी. ‘हिना’ के जरिए ही जेबा बख्तियार का भी बॉलीवुड डेब्यू हुआ था.

इन हसीनाओं के अलावा विनीता ने फिल्म ‘जनम जनम’, गौतमी ने ‘नकाब’, सनाया ईरानी और गौतमी कपूर ने ‘फना’, कुसुमिता सना और अनीता हसनंदानी ने ‘कुछ तो है’, सोनम ने ‘विजय’, शीला शर्मा ने ‘दरार’, मीता वशिष्ठ ने ‘चांदनी’, रंजीता ने ‘लैला मजनूं’, प्रियंका ने ‘सांभर सालसा’, नसीम ने फिल्म ‘कभी कभी’, भावना भट्ट ने 1978 में आई फिल्म ‘नया दौर’, शोमा आनंद ने ‘बारूद’ और काजल किरण ने ‘हम किसी से कम नहीं’ फिल्म के जरिए ऋषि कपूर संग अपने बॉलीवुड करियर की शुरआत की थी.

ऋषि कपूर के बेटे रणबीर हैं सुपरस्टार, पत्नी नीतू भी मशहूर एक्ट्रेस

ऋषि कपूर ने साल 1980 में एक्ट्रेस नीतू कपूर से शादी की थी. दोनों ने कई फिल्मों में काम किया और ये जोड़ी हिट रही. नीतू गुजरे दौर की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. वहीं दोनों के बेटे रणबीर कपूर भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रणबीर कपूर ने पैरेंट्स की तरह ही नाम कमाया है और आज वे बॉलीवुड सुपरस्टार हैं.

यह भी पढ़ें:Devara Box Office Collection Day 4 : चौथे दिन ऐसा है जूनियर एनटीआर और जाह्नवी की ‘देवरा’ का हाल, फर्स्ट मंडे बटोरे इतने नोट



Source


Share

Related post

Shraddha Kapoor’s Stardom Greater Than Alia-Ranbir’s? Mohit Suri Says ‘It’s Insane’

Shraddha Kapoor’s Stardom Greater Than Alia-Ranbir’s? Mohit Suri…

Share Last Updated:July 31, 2025, 15:20 IST Mohit Suri weighs in on Shraddha Kapoor’s iconic status post-Aashiqui 2,…
बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार हैं ‘दृश्यम’ फेम इशिता दत्ता, बेटे वायु की भी तबीयत खराब

बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार…

Share दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने…
‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन ने नहीं ली फीस, जानें बाकी स्टार कास्ट ने कितने वसूले

‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन…

Share अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 1…