• October 13, 2024

टैक्स कलेक्शन में अच्छी बढ़ोतरी, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18 फीसदी बढ़कर 11.25 लाख करोड़ रुपये

टैक्स कलेक्शन में अच्छी बढ़ोतरी, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18 फीसदी बढ़कर 11.25 लाख करोड़ रुपये
Share

Direct Tax collection: आयकर विभाग ने यह जानकारी दी है कि देश के टैक्स कलेक्शन में अच्छी बढ़ोतरी देखी जा रही है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 10 अक्टूबर तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18.3 फीसदी बढ़कर 11.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा (11.25,961 करोड़ रुपये) रहा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक साल पहले इसी समय के दौरान 9.51 लाख करोड़ रुपये का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन जुटाया था. वहीं ग्रॉस बेस पर देखें तो डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 22.3 फीसदी बढ़कर 13.57 लाख करोड़ रुपये हो गया है. सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि एक अप्रैल से 10 अक्टूबर के बीच ये टैक्स कलेक्शन का आंकड़ा है. 

बीते कल तक जारी आंकड़ों के मुताबिक इसमें 

5.98 लाख करोड़ रुपये का पर्सनल टैक्स कलेक्शन और 4.94 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन शामिल है. 

2.31 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया, जो 46 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई गई है.

10 अक्टूबर तक सिक्योरटीज ट्रांजेक्शन टैक्स कलेक्शन (STT) 30,630 करोड़ रुपये रहा है वहीं दूसरे टैक्स कलेक्शन से 2150 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं. 

ग्रॉस टैक्स कलेक्शन में भी खासा इजाफा

ग्रॉस बेस पर देखें तो डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 22.3 फीसदी बढ़कर 13.57 लाख करोड़ रुपये हो गया है. ग्रॉस टैक्स कलेक्शन में 7.13 लाख करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) और 6.11 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स शामिल है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स से 22.07 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

चालू वित्त वर्ष 2024-25 में देश के टैक्स कलेक्शन में उछाल दर्ज किया है. ये आंकड़ा रिफंड को एडजस्ट करने के बाद 10 अक्टूबर 2024 तक का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन है. लिहाजा इसके आधार पर माना जा सकता है कि पूरे वित्त वर्ष का प्रत्यक्ष कर संग्रह पिछले साल के मुकाबले बढ़कर रहने वाला है.

टैक्स कलेक्शन की खास बातें

वित्त वर्ष 2025 में दस अक्टूबर तक टैक्स कलेक्शन 18.35 फीसदी बढ़कर 11.3 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गया.

एक साल पहले इसी अवधि के लिए टैक्स कलेक्शन 9.51 ट्रिलियन रुपये था.

ये भी पढ़ें

Hyundai IPO: अगले हफ्ते एंट्री लेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, ये कंपनियां भी आजमाएंगी अपनी किस्मत 




Source


Share

Related post

ITR Filing: Income Tax Department Releases List Of 30 Banks For E-Pay Tax Services – News18

ITR Filing: Income Tax Department Releases List Of…

Share Last Updated:March 08, 2025, 16:19 IST ITR filers will see two new banks added for e-Pay tax…
लोकसभा अध्यक्ष ने इनकम टैक्स बिल की जांच के लिए गठित की प्रवर समिति, बैजयंत पांडा बने अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ने इनकम टैक्स बिल की जांच…

Share New Income Tax Bill: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए आयकर विधेयक, 2025 की जांच के लिए शुक्रवार…
Union Budget: अगर ऐसी इनकम मिली तो 12 लाख से कम आमदनी पर भी देना पड़ सकता है टैक्स, जानें

Union Budget: अगर ऐसी इनकम मिली तो 12…

Share No Rebate On Special Rate Income:  यूनियन बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम…