• October 30, 2024

दिवाली पर सोना पहली बार 82000 रुपये के पार, जोरदार डिमांड के चलते कीमतों में आई उछाल

दिवाली पर सोना पहली बार 82000 रुपये के पार, जोरदार डिमांड के चलते कीमतों में आई उछाल
Share

Diwali 2024: दिवाली से पहले सोने का भाव नए ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. जोरदार डिमांड के चलते दिल्ली एनसीआर के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1000 रुपये के उछाल के साथ 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंची है. 

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक दिवाली से पहले जोरदार डिमांड के चलते दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोने का भाव 1,000 रुपये बढ़कर 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर जा पहुंचा है. 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 1,000 रुपये चढ़कर 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. इससे पहले धनतरेस के दिन 29 अक्टूबर 2024 को 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 81,400 रुपये और 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

कारोबारियों के मुताबिक सोने की कीमतों में तेज उछाल का श्रेय दिवाली के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लोकल ज्वेलर्स की ओर से की जा रही भारी खरीदारी को जाता है. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अनिश्चितता का माहौल और वैश्विक तनाव के चलते भी सोने की कीमतों में तेजी की बड़ी वजह है.  पिछले एक साल में सोने के दामों में 35 फीसदी का उछाल आ चुका है. 29 अक्टूबर 2023 को सोने की कीमत 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जो अब 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. 

चांदी की कीमत फिर से 1 लाख रुपये के पार जा पहुंची है. 1,300 रुपये की उछाल के साथ चांदी 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 99,700 रुपये प्रति किलो था. चांदी की कीमतों में भी एक साल में 36 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. बीते वर्ष 29 अक्टूबर को चांदी का भाव 74,000 रुपये प्रति किलो था जो अब 1,01,000 रुपये प्रति किलो हो गया है. 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट मानव मोदी के मुताबिक, अमेरिका और जापान में बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितता के साथ ब्याज दरों को लेकर मिल रहे संकेतों के चलते सुरक्षित निवेश के लिए लोग सोने में निवेश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें 

World Gold Council: सोने की कीमतों में उछाल के चलते 2024 में बीते 4 सालों में सबसे कम रहेगी डिमांड, गोल्ड ईटीएफ में बढ़ा निवेश



Source


Share

Related post

सोने से ज्यादा चमक रही है चांदी, 1 लाख रुपये के पार पहुंचा भाव, जानिए ऐसा क्यों हो रहा है?

सोने से ज्यादा चमक रही है चांदी, 1…

Share दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के दाम 1,000 रुपये बढ़कर 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम…
सुपर संडे पर IPL 2025 में दो बड़े मुकाबले, राजस्थान-पंजाब और दिल्ली-गुजरात में कौन मारेगा बाजी?

सुपर संडे पर IPL 2025 में दो बड़े…

Share RR vs PBKS And DC vs GT: आईपीएल का 18वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़…
7 हजार रुपये सस्ता बिक रहा सोना, यहां जानिए आपके शहर में 10 ग्राम गोल्ड की क्या कीमत है

7 हजार रुपये सस्ता बिक रहा सोना, यहां…

Share भारत में सोने की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई एक लाख से अब नीचे आ रही हैं.…