• May 24, 2025

अहमद अल-शरा से मुलाकात के बाद सीरिया पर मेहरबान हुए ट्रंप, कर दी बड़ी घोषणा

अहमद अल-शरा से मुलाकात के बाद सीरिया पर मेहरबान हुए ट्रंप, कर दी बड़ी घोषणा
Share

Donald Trump Big Relief to Syria: पिछले 13 साल से गृहयुद्ध, विस्थापन और विदेशी हस्तक्षेप की वजब से सीरिया तबाह हो चुका है और अब इस देश की कमान अहमद अल-शरा के पास है. पिछले साल लंबे समय से सत्तारूढ़ बशर अल-असद को सत्ता से हटाकर पूर्व मिलिशिया कमांडर अहमद अल-शरा ने अंतरिम सरकार की बागडोर संभाली थी. इस बीच अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने अब सीरिया के पुनर्निर्माण में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए छह महीने के लिए प्रतिबंधों में छूट दी है. 

अमेरिका ने 2019 के सीजर सीरिया एक्ट के तहत लगाए गए प्रतिबंधों में छूट दे दी है. सीरिया के केंद्रीय बैंक और कुछ संस्थाओं के साथ व्यापार करने की अनुमति मिल गई है. संयुक्त राज्य के ट्रेजरी विभाग और राज्य विभाग की कार्यकारी कार्रवाई में छूट देने को लेकर फैसला लिया गया. हालांकि, ये छूट अस्थायी तौर पर महज 180 दिन दी गई है. इसके बाद प्रतिबंध फिर से स्थिति को देखते हुए लागू किए जा सकते हैं. 

क्या है राष्ट्रपति ट्रंप की रणनीति?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस छूट को नई शुरुआत का अवसर कहा है. उनका कहना है कि सीरिया को पुनर्निर्माण का मौका मिलना चाहिए और अगर अंतरिम सरकार कामयाब नहीं हुई तो इस्लामिक स्टेट और चरमपंथ फिर लौट सकते हैं. बता दें कि हमद अल-शरा के नेतृत्व में सीरिया की सरकार अभी भी संकट की स्थिति में है. उनका अतीत हयात तहरीर अल-शाम (पूर्व अल-कायदा सहयोगी) से जुड़ा रहा है. इस वजह से सरकार पर अभी भी वैश्विक समुदाय का पूर्ण भरोसा नहीं है.

सऊदी में अल-शरा से मिले थे ट्रंप

वहीं दशकों से गृह युद्ध की मार झेल रहे सीरिया को अब भी पुनर्निर्माण के लिए अरबों डॉलर की आवश्यकता है. युद्ध में पूरे देश का इन्फ्रास्ट्रक्चर नष्ट हो चुका है. 45 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. लाखों नागरिक बेरोजगार और भूख की स्थिति में जिंदगी गुजार रहे हैं. बता दें कि इस महीने ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात अहमद अल-शरा से की थी, जो मौजूदा वक्त में सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति हैं. दोनों की मुलाकात सऊदी अरब में हुई थी, जिसको लेकर काफी चर्चा हुई थी.

 



Source


Share

Related post

US ने सीरिया में चलाया ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’, IS के 70 ठिकानों पर किया बड़ा हमला

US ने सीरिया में चलाया ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’,…

Share अमेरिका ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (IS) के लड़ाकों और उनके हथियार ठिकानों को निशाना बनाकर बड़े…
भारत के दोस्तों संग क्यों करीबी पढ़ा रहा पाकिस्तान, क्या है इसके पीछे इस्लामाबाद का प्लान

भारत के दोस्तों संग क्यों करीबी पढ़ा रहा…

Share पाकिस्तान की विदेश नीति में हाल के समय में एक नया रुख देखने को मिल रहा है.…
Brown University Shooting Suspect Identified; Arrest Warrant Issued After Week-Long Manhunt

Brown University Shooting Suspect Identified; Arrest Warrant Issued…

Share Last Updated:December 19, 2025, 07:17 IST The suspect, whose name has not yet been made public, is…