• September 21, 2025

‘अगर बगराम एयरबेस नहीं लौटाया तो नतीजा…’, डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को दे डाली खुली धमकी

‘अगर बगराम एयरबेस नहीं लौटाया तो नतीजा…’, डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को दे डाली खुली धमकी
Share

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर अफगानिस्तान बगराम एयरबेस का नियंत्रण अमेरिका को वापस नहीं देता है, तो गंभीर परिणाम होंगे. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, “अगर अफगानिस्तान बगराम एयरबेस उन लोगों को नहीं देता जिन्होंने इसे बनाया, यानी अमेरिका को तो बुरी चीजें होंगी.”

ट्रंप ने पहले भी कहा था कि 11 सितंबर 2001 के हमलों के बाद अमेरिकी बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इस बेस का नियंत्रण अमेरिका वापस चाहता है. शुक्रवार (19 सितंबर) को उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस मुद्दे पर अफगान अधिकारियों से बातचीत चल रही है. अमेरिकी सैनिकों के 2021 में अफगानिस्तान से हटने के बाद यह एयरबेस तालिबान आंदोलन के हाथों में चला गया.

अफगान अधिकारियों ने पहले ही अमेरिकी सैन्य उपस्थिति के पुनर्जीवन का विरोध किया है. अफगान विदेश मंत्रालय के अधिकारी जाकिर जलाल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “अफगानिस्तान और अमेरिका को एक-दूसरे से बातचीत करनी चाहिए लेकिन अमेरिका को अफगानिस्तान के किसी भी हिस्से में सैन्य उपस्थिति बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है.”

“हम बगराम वापस चाहते हैं”

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी प्रशासन बगराम एयरबेस का नियंत्रण वापस पाने के प्रयास में है. उन्होंने इसके पीछे की प्रमुख वजह चीन के परमाणु हथियारों के निकटतम होने को बताया. ट्रंप ने इसे पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रशासन के तहत पूर्ण आपदा करार दिया और कहा कि अमेरिकी सेना की लंबी युद्ध से वापसी को बाइडेन प्रशासन ने गड़बड़ाया.

ट्रंप ने कहा, “हम इसे वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं. हम यह बेस वापस चाहते हैं क्योंकि अफगान अधिकारियों को हमारी जरूरत है. हम वह बेस वापस चाहते हैं और इसका एक कारण यह भी है कि यह चीन के परमाणु हथियार निर्माण स्थल से केवल एक घंटे की दूरी पर है.”

ये भी पढ़ें-

‘परिवारों के लिए मुश्किल…’, ट्रंप के H-1B वीजा फीस बढ़ाने पर भारत का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा



Source


Share

Related post

‘ईरान ने रोकीं 800 से ज्यादा फांसी’, ट्रंप के दावे का खामेनेई सरकार ने किया खंडन

‘ईरान ने रोकीं 800 से ज्यादा फांसी’, ट्रंप…

Share ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया…
Trump Withdraws Gaza ‘Board Of Peace’ Invitation To Canada’s Carney After Davos Face-Off

Trump Withdraws Gaza ‘Board Of Peace’ Invitation To…

Share Last Updated:January 23, 2026, 09:17 IST Donald Trump revoked Canada’s invitation to join his Board of Peace,…
गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में ट्रंप के साथ कितने देश, कौन-कौन खिलाफ, भारत क्या करेगा? जानें

गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में ट्रंप के साथ…

Share गाजा संकट से जुड़े युद्धविराम प्रयासों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रस्तावित ‘बोर्ड…