• December 18, 2025

अमेरिकी सेना को 1,776 डॉलर का बोनस…’, ट्रंप ने देश के नाम संबोधन में किए कई बड़े ऐलान

अमेरिकी सेना को 1,776 डॉलर का बोनस…’, ट्रंप ने देश के नाम संबोधन में किए कई बड़े ऐलान
Share

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्राइमटाइम में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 11 महीने पहले उन्होंने एक ‘बिखरी हुई व्यवस्था’ विरासत में पाई थी, जिसे अब वह ठीक कर रहे हैं. अपने संबोधन में ट्रंप ने पिछली सरकारों पर तीखा हमला बोला और कहा कि बीते चार वर्षों में देश पर ऐसे राजनेताओं का शासन रहा जिन्होंने आम अमेरिकियों की बजाय अंदरूनी लोगों, अवैध प्रवासियों, अपराधियों, कॉरपोरेट लॉबिस्टों और विदेशी देशों के हितों को प्राथमिकता दी.

‘नागरिकों के प्रति वफादार अमेरिका’ का संदेश
ट्रंप ने कहा कि जब दुनिया अगले साल अमेरिका को देखे, तो उसे ऐसा देश दिखे जो अपने नागरिकों के प्रति वफादार, अपने श्रमिकों के प्रति ईमानदार, अपनी पहचान को लेकर आत्मविश्वासी और अपने भविष्य को लेकर निश्चित हो. उन्होंने दावा किया कि अमेरिका अब पूरी दुनिया के लिए ईर्ष्या का विषय बनेगा.

सेना के लिए 1,776 डॉलर का विशेष बोनस
राष्ट्रपति ट्रंप ने सैन्य सेवा सदस्यों के लिए 1,776 डॉलर के विशेष बोनस की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘हमारी सेना से अधिक इसका हकदार कोई नहीं है.’ ट्रंप ने बताया कि 1776 में देश की स्थापना के सम्मान में हर सैनिक को 1,776 डॉलर दिए जा रहे हैं और चेक पहले ही भेजे जा चुके हैं.

नए साल में ऐतिहासिक आवास सुधार का वादा
राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की है कि नए साल में वह अमेरिकी इतिहास के सबसे आक्रामक आवास सुधार योजनाओं में से कुछ की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि आवास लागत बढ़ने का एक बड़ा कारण ‘सीमा पर हुई भारी घुसपैठ’ रही है.

अवैध प्रवासन को आवास संकट की जड़ बताया
ट्रंप ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार और कांग्रेस में उनके सहयोगियों ने लाखों-करोड़ों प्रवासियों को देश में लाकर करदाताओं के पैसों से आवास उपलब्ध कराया, जबकि आम अमेरिकियों के किराये और घरों की कीमतें आसमान छूती रहीं.

‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान
ट्रंप ने कहा कि 14 लाख 50 हजार से अधिक सैन्य सेवा सदस्य क्रिसमस से पहले “स्पेशल वॉरियर डिविडेंड” प्राप्त करेंगे. उन्होंने इसे सेना के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता का प्रतीक बताया.

50 साल बाद ‘रिवर्स माइग्रेशन’ का दावा
अपने भाषण में ट्रंप ने दावा किया कि पहली बार 50 वर्षों में अमेरिका में ‘रिवर्स माइग्रेशन’ देखा जा रहा है, जहां प्रवासी वापस अपने देशों को लौट रहे हैं. इससे अमेरिकियों के लिए अधिक आवास और अधिक नौकरियां उपलब्ध हो रही हैं.

रोजगार सृजन पर बड़ा दावा
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि शुद्ध रूप से पैदा हुई 100 प्रतिशत नई नौकरियां अमेरिकी-जन्मे नागरिकों को मिली हैं. उन्होंने इसे अपनी नीतियों की सफलता बताया और कहा कि उनकी सरकार अमेरिकी श्रमिकों को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है.



Source


Share

Related post

‘Hillary Was Nasty’: Trump Says He Almost Used The ‘B Word’ For Clinton At Carolina Rally

‘Hillary Was Nasty’: Trump Says He Almost Used…

Share Last Updated:December 20, 2025, 11:19 IST Trump made a comparison between Clinton and former Vice President Kamala…
Trump labels Venezuela government a ‘terrorist’ regime, orders tanker blockade

Trump labels Venezuela government a ‘terrorist’ regime, orders…

Share U.S. President Donald Trump has ordered “a total and complete blockade” of all sanctioned oil tankers entering…
Trump’s H-1B visa crackdown: Why 0,000 fee will hit TCS, Infosys – explained – The Times of India

Trump’s H-1B visa crackdown: Why $100,000 fee will…

Share The proposed $100,000 fee for fresh H-1B workers by Trump could severely impact IT outsourcing and staffing…