• April 5, 2025

डोनाल्ड ट्रंप का दावा- ‘टैरिफ वॉर से चीन को लगा तगड़ा झटका’, अमेरिकी लोगों से बोले- ‘राह आसान न

डोनाल्ड ट्रंप का दावा- ‘टैरिफ वॉर से चीन को लगा तगड़ा झटका’, अमेरिकी लोगों से बोले- ‘राह आसान न
Share

US China Tariff War: अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ही लोगों को चेताया है. उन्होंने अमेरिका के लोगों को भविष्य में होने वाली परेशानियों को जिक्र करते हुए कहा कि हम पहले बहुत मजबूर थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ट्रंप ने कहा कि यह आसान नहीं होगा, लेकिन इसके अंतिम परिणाम ऐतिहासिक होंगे. उन्होंने अमेरिका में पहले की तरह नौकरियां और बिजनेस वापस लाने की भी बात रही है.

‘चीन को अमेरिका से ज्यादा नुकसान हुआ’

डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी की ओर से लगाए गए टैरिफ के जवाब में चीन ने भी यूएस उत्पादों पर 34 फीसदी टैक्स लगाया है. ये शुल्क 10 अप्रैल से अमेरिकी सामानों पर लगाए जाएंगे. इसके अलावा चीन ने अमेरिका की 16 कंपनियों पर भी एक्शन लिया है. इस पर डोनाल्ड टंप ने कहा, “चीन को अमेरिका से कहीं ज्यादा नुकसान हुआ है. चीन के साथ-साथ कई अन्य देशों ने हमारे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है.

आर्थिक क्रांति में अमेरिका जीतेगा- ट्रंप

ट्रंप ने कहा, “अमेरिका में पहले से ही पांच ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश आ चुका है और यह तेजी से बढ़ रहा है. यह एक आर्थिक क्रांति है और हम जीतेंगे. हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे.” अमेरिका की ओर से व्यापार साझेदार देशों पर जवाबी शुल्क लगाए जाने के बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में शिकायत भी दर्ज कराई है. चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि चीन ने 16 अमेरिकी कंपनियों को दोहरे उपभोग वाली वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का भी फैसला किया है.

अमेरिका-चीन व्यापार

न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी संस्थाएं ऐसी गतिविधियों में संलिप्त हैं, जो चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों को खतरे में डाल सकती हैं. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में चीन के साथ अमेरिका का कुल व्यापार अनुमानित 582.4 अरब डॉलर था. पिछले साल चीन को अमेरिकी वस्तु निर्यात 143.5 अरब डॉलर था, जबकि आयात कुल 438.9 अरब डॉलर था. इस दौरान चीन के साथ अमेरिकी व्यापार घाटा 295.4 अरब डॉलर था.

ये भी पढ़ें : ब्रह्मोस से किया चीन की नाक में दम, अब ‘ड्रैगन’ का ये दुश्मन देश, भारत से खरीदने जा रहा घातक मिसाइल सिस्टम



Source


Share

Related post

‘जब तक मैं राष्ट्रपति हूं ताइवान पर हमला नहीं करेगा चीन’, ट्रंप के इस बयान पर आया ताइपे का रिएक

‘जब तक मैं राष्ट्रपति हूं ताइवान पर हमला…

Share अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को दावा किया था कि चीन के राष्ट्रपति…
वांग यी को भारत भेजने के पीछे क्या है जिनपिंग का मकसद, चीनी विदेश मंत्रालाय ने बताया

वांग यी को भारत भेजने के पीछे क्या…

Share चीन ने सोमवार (18 अगस्त, 2025) को विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा पर कहा कि…
European Leaders To Join Zelenskyy During His Meeting With Trump In Washington Today

European Leaders To Join Zelenskyy During His Meeting…

Share Last Updated:August 18, 2025, 12:12 IST Trump hosted Russian President Vladimir Putin in Alaska last week in…