• August 1, 2024

कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर ट्रंप ने ऐसा क्या कहा दिया? चारों तरफ से होने लगी किरकिरी

कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर ट्रंप ने ऐसा क्या कहा दिया? चारों तरफ से होने लगी किरकिरी
Share


<p style="text-align: justify;"><strong>US Presidential Election:</strong> अमेरिका में राष्ट्रपति पद को लेकर नवंबर महीने में चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की एक अश्वेत पत्रकार के साथ तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान ट्रंप कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल करते नजर आ रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि अभी तक कमला हैरिस भारतीय विरासत पर जोर देती थीं, लेकिन वह अब अचानक से अश्वेत बन गई हैं. दरअसल, अमेरिका की राजनीति में श्वेत और अश्वेत हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रहा है, क्योंकि अमेरिका में भारी संख्या में अश्वेत मतदाता हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">जो बाइडेन की उम्मीदवारी खत्म होने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप का सीधा मुकाबला अमेरिकी-भारतीय कमला हैरिस से है. अमेरिका के शिकागो शहर में बुधवार को नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स का सम्मेलन हुआ. इस दौरान ट्रंप ने कहा, ‘मैं काफी पहले से कमला हैरिस को जानता था, कई साल तक मुझे यह नहीं पता चला कि कमला हैरिस ब्लैक हैं, लेकिन अब वह अचानक से अश्वेत बन गई हैं.’ ट्रंप ने कहा मुझे नहीं पता कि कमला हैरिस अश्वेत हैं या भारतीय हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कमला हैरिस ने ट्रंप को दिया जवाब</strong><br />ट्रंप की बयानबाजी पर कमला हैरिस ने जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि ट्रंप की टिप्पणी विभाजनकारी और अनादर से भरी है. कमला ने कहा कि ट्रंप हमेशा से ऐसा करते रहे हैं, लेकिन अमेरिका के लोग ट्रंप से अधिक योग्य व्यक्ति को चाहते हैं. दरअसल, कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत और भारतीय-अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं. कमला की मां भारत और उनके पिता जमैका से थे. हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद साल 2017 में कमला हैरिस सीनेट में प्रवेश कर गईं और कांग्रेसनल ब्लैक कॉकस की सदस्य बन गईं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अश्वेत पत्रकार ने ट्रंप को फटकारा</strong><br />ट्रंप ने अपनी टिप्पणी में कहा कि कमला हैरिस दोनों में से एक होतीं तो मैं उनका सम्मान करता लेकिन वह ऐसा नहीं करती हैं. कमला पहले पूरी तरह से भारतीय थीं और अब अश्वेत बन गई हैं. अब ट्रंप की टिप्पणी का मुद्दा ह्वाइट हाउस पहुंच गया है, जिसके बाद बवाल हो गया. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने ट्रंप पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘किसी को यह बताने का अधिकार नहीं है कि कोई व्यक्ति क्या है और उसकी पहचान कैसी है.’ कैरिन जीन-पियरे खुद अश्वेत हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप को किसने ब्लैकनेस का मध्यस्थ बना दिया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ट्रंप की नस्लीय टिप्पणी का पुराना इतिहास</strong><br />ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा कि ट्रंप का इतिहास रहा है कि वह अपने प्रतिद्वंदियों पर नस्लीय हमला करते रहे हैं. उन्होंने अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर कहा था कि वह अमेरिका में पैदा ही नहीं हुए. ट्रंप ने अपनी पार्टी की सदस्य निक्की हेली को लेकर भी झूठा दावा किया था. ट्रंप ने कहा था कि निक्की हेली अमेरिका की राष्ट्रपति नहीं बन सकतीं, क्योंकि उनके जन्म के समय उनके मां-बाप अमेरिकी नागरिक नहीं थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="कौन है खालिद मेशाल जो बनेगा हमास चीफ ? सुसाइड बॉम्बिंग मास्टर के कारनामे सुनकर उड़ जाएंगे होश" href="https://www.abplive.com/news/world/who-is-khaled-meshaal-new-hamas-chief-khalid-mashal-profile-2750662" target="_self">कौन है खालिद मेशाल जो बनेगा हमास चीफ ? सुसाइड बॉम्बिंग मास्टर के कारनामे सुनकर उड़ जाएंगे होश</a></strong></p>


Source


Share

Related post

‘Moment Of Pride For Telugus’: Chandrababu Naidu As Usha Vance Becomes US Second Lady

‘Moment Of Pride For Telugus’: Chandrababu Naidu As…

Share Amaravati: Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu on Wednesday praised US Vice President elect-JD Vance’s victory…
Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों जीते?  इन पांच वजहों से पूरा खेल समझ लेंगे आप

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों…

Share Donald Trump Won: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को बहुत आसानी से…
PM cheers ‘My friend Donald’; Trump 1.0 bonhomie fuels hope | India News – Times of India

PM cheers ‘My friend Donald’; Trump 1.0 bonhomie…

Share For India, Donald Trump‘s return to White House isn’t just an acceptable but a desired outcome of…