• April 11, 2025

डॉलर में गिरावट, फिर भी ट्रंप थपथपा रहे अपनी पीठ! टैरिफ वॉर पर बोले- ये अमेरिका और दुनिया के लि

डॉलर में गिरावट, फिर भी ट्रंप थपथपा रहे अपनी पीठ! टैरिफ वॉर पर बोले- ये अमेरिका और दुनिया के लि
Share

US Tariff Policy: अमेरिकी ने दुनिया के 75 से अधिक देशों को टैरिफ से राहत तो दे दी, लेकिन चीन से आयात होने वाले सामानों पर ट्रंप लगातार शुल्क बढ़ा रहे हैं. डॉलर में गिरावट और बाजारों में उथल-पुथल के कारण अमेरिकी अर्थव्यस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर कहा कि हम अपनी टैरिफ नीति पर वाकई अच्छा काम कर रहे हैं, जो अमेरिका और दुनिया के लिए बहुत रोमांचक है. उन्होंने कहा कि हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

टैरिफ पर शी जिनपिंग की पहली प्रतिक्रिया

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी डॉलर में भारी गिरावट दर्ज की गई और यूरो के मुकाबले यह तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गया. ट्रंप की टैरिफ नीति पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, “चीन और यूरोप को मिलकर अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियां निभानी चाहिए और अमेरिका की एकतरफा धमकाने वाली नीतियों का मिलकर विरोध करना चाहिए.”

चीन-अमेरिका में छिड़ा टैरिफ वॉर

चीन ने ट्रंप प्रशासन की तरफ से टैरिफ में लगातार की जा रही बढ़ोतरी पर पलटवार किया. चीन ने भी शुक्रवार को अमेरिकी उत्पादों के आयात पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 कर दिया. इसके पहले अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर शुल्क को बढ़ाकर 145 फीसदी करने की घोषणा की थी. हालांकि चीन ने कस्टम कमीशन को लेकर छिड़े ट्रेड वॉर को दूर करने के लिए अमेरिकी प्रशासन के साथ बातचीत करने में भी दिलचस्पी दिखाई है.

चीन के सीमा शुल्क आयोग ने अमेरिकी आयात पर अतिरिक्त 125 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा करते हुए कहा, “अगर अमेरिका इससे भी अधिक शुल्क लगाता है तो उसका आर्थिक रूप से कोई मतलब नहीं होगा और आखिरकार वह विश्व आर्थिक इतिहास में एक मजाक के रूप में दर्ज होगा.” चीन ने कहा कि अगर अमेरिका हमारे हितों को कमजोर करने में लगा रहता है तो चीन सख्त जवाबी कर्रवाई करेगा और आखिरी तक लड़ेगा. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में अमेरिका के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया है.

ये भी पढ़ें : अमेरिका में उड़ते-उड़ते बीच हवा में टूट कर हडसन नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, आया दिल दहला देने वाला वीडियो



Source


Share

Related post

‘ईरान ने रोकीं 800 से ज्यादा फांसी’, ट्रंप के दावे का खामेनेई सरकार ने किया खंडन

‘ईरान ने रोकीं 800 से ज्यादा फांसी’, ट्रंप…

Share ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया…
Trump Withdraws Gaza ‘Board Of Peace’ Invitation To Canada’s Carney After Davos Face-Off

Trump Withdraws Gaza ‘Board Of Peace’ Invitation To…

Share Last Updated:January 23, 2026, 09:17 IST Donald Trump revoked Canada’s invitation to join his Board of Peace,…
गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में ट्रंप के साथ कितने देश, कौन-कौन खिलाफ, भारत क्या करेगा? जानें

गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में ट्रंप के साथ…

Share गाजा संकट से जुड़े युद्धविराम प्रयासों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रस्तावित ‘बोर्ड…