• October 30, 2025

‘बेकार रहा ट्रंप का दौरा’, चीन दौरे को लेकर भड़के डेमोक्रेट्स नेता, अमेरिकी राष्ट्रपति ने बता द

‘बेकार रहा ट्रंप का दौरा’, चीन दौरे को लेकर भड़के डेमोक्रेट्स नेता, अमेरिकी राष्ट्रपति ने बता द
Share


दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बैठक हुई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और फिर आमने-सामने की मुद्दों पर चर्चा की. ट्रंप ने कहा कि उनकी मुलाकात बहुत कामयाब होगी, जिसे लेकर उन्हें कोई शक नहीं है. ट्रंप ने गुरुवार (30 अक्तूबर 2025) को चीन से आने वाले सामान पर लगने वाला कुल औसत टैरिफ 57 फीसदी से कम कर 47 फीसदी करने की घोषणा की.

ट्रंप ने जिनपिंग के साथ बैठक को बेहतरीन बताया

एयरफोर्स वन से अमेरिका लौटते हुए ट्रंप ने कहा कि इस बैठक में कई बेहतरीन फैसले लिए गए, जिसमें रेअर अर्थ मिनरल्स पर से एक साल के लिए नियंत्रण हटाना शामिल है. वहीं चीन का कहना है कि इस करार के बदले अमेरिका उसके शिप बिल्डिंग, लॉजिस्टिक्स और समुद्री क्षेत्र के दूसरे उद्योगों पर अपनी जांच एक साल के लिए रोक देगा, जिससे व्यापारियों को अस्थायी राहत मिलेगी.

रूसी तेल को लेकर नहीं हुई बात

इस बैठक में ट्रंप ज्यादा उत्साही तो वहीं जिनपिंग सतर्क नजर आ रहे थे. दोनों देशों ने महत्वपूर्ण आर्थिक और व्यापार मुद्दों को हल करने पर सहमति की पुष्टि की. ट्रंप ने कहा इस बैठक में चीन की ओर से रूसी तेल खरीदे जाने को लेकर बातचीत नहीं हुई. हालांकि उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा की.

ट्रंप ने कहा, “शी जिनपिंग लंबे समय से रूस से तेल खरीद रहे हैं. यह चीन के एक बड़े हिस्से की देखभाल करता है और मैं कह सकता हूं कि भारत इस मोर्चे पर बहुत अच्छा रहा है, लेकिन हमने तेल के मुद्दे पर ज्यादा चर्चा नहीं की. हमने साथ मिलकर काम करने पर चर्चा की ताकि यह देखा जा सके कि क्या हम उस युद्ध को खत्म कर सकते हैं.”

ट्रंप को जिनपिंग ने दे डाली नसीहत

अमेरिका ने रूसी तेल खरीदने के लिए भारत की आलोचना की है और उसे खरीद कम करने के लिए मजबूर किया. हालांकि ट्रंप के बयान से यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने स्वीकार किया है कि अमेरिका में चीन के साथ ऐसा करने की क्षमता नहीं है. ट्रंप को सीधे-सीधे नसीहत देते हुए जिनपिंग ने कहा, “दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच मतभेद होना सामान्य बात है, लेकिन उन्हें साझेदार बनने और चीन-अमेरिका संबंधों को स्थिर बनाए रखने पर फोकस करना चाहिए.”

डेमोक्रेट्स नेता ने ट्रंप के दौरे को बेकार बताया

ट्रंप के आलोचक और अमेरिका के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने ट्रंप और जिनपिंग के बैठक बेकार बताया. इस पर ट्रंप भड़क गए और इस दौरे की उपलब्धि गिनाने लगे. ट्रंप ने अमेरिका नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शब्द लगभग देशद्रोह के समान हैं.



Source


Share

Related post

Trump Lowers China Tariffs After Meeting Xi, Ends ‘Rare Earth Roadblocks’, Stays Mum On Taiwan | 4K

Trump Lowers China Tariffs After Meeting Xi, Ends…

Share Donald Trump and Xi Jinping agreed on Thursday (Oct. 30) to ease the trade war between China…
क्या फिर सुलझेंगे रिश्ते? मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के बाद दोनों देशों में फिर हुई बात

क्या फिर सुलझेंगे रिश्ते? मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के…

Share भारत और चीन ने एक बार फिर सीमा विवाद पर बातचीत की है. बुधवार को चीन के…
तीसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप? नहीं दिया सीधा जवाब; VP चुनाव लड़ने के सवाल पर बो

तीसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप? नहीं…

Share अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को 2028 के चुनाव में उपराष्ट्रपति बनने की संभावना से साफ…