• September 19, 2025

जिनपिंग संग बातचीत के बाद ट्रंप ने किया चीन दौरे का ऐलान, जानें टिकटॉक डील के अलावा किन मुद्दों

जिनपिंग संग बातचीत के बाद ट्रंप ने किया चीन दौरे का ऐलान, जानें टिकटॉक डील के अलावा किन मुद्दों
Share

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार (19 सितंबर 2025) को फोन पर बातचीत हुई. तीनों महीने बाद दोनों नेताओं के बीच टिकटॉक डील, फेंटेनाइल और व्यापार संबंधी तनाव को लेकर बात हुई. ट्रंप ने ये भी कहा कि वह दक्षिण कोरिया में होने वाले APEC शिखर सम्मेलन में शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे.

टिकटॉक डील समेत इन मुद्दों पर हुई बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हमने शी जिनपिंग से ट्रेड, फेंटेनाइल, टिकटॉक डील रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को को समाप्त करने की आवश्यकताओं सहित कई मुद्दों पर बात की. हमारी बातचीत काफी सकारात्मक रही. मैं अगले साल की शुरुआत में चीन जाऊंगा और राष्ट्रपति जिनपिंग भी सही समय पर अमेरिका आएंगे. हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही. हम जल्द ही फिर से फोन पर बात करेंगे.ट्रंप ने जल्द ही टिकटॉल डील को लेकर अंतिम निर्णय लेने के संकेत दिए.”

अमेरिका और चीन के बीच इस समय टिकटॉक और ट्रेड डील का मुद्दा काफी अहम माना जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (16 सितंबर 2025) को घोषणा की थी कि संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच टिकटॉक को लेकर डील हो गई है. चीन स्थित बाइटडांस के स्वामित्व वाले टिकटॉक के दुनिया भर में लगभग दो अरब उपयोगकर्ता हैं.

डील होने के क्या बदलेगा?

इस डील के तहत टिकटॉक का नियंत्रण अमेरिकी कंपनियों के हाथों में आ जाएगा. ट्रंप ने दावा किया था कि टिकटॉक को खरीदने के लिए अमेरिका की कंपनियां सामने आईं हैं. अमेरिका में जनवरी 2025 में ही टिकटॉक पर प्रतिबंध लग गया था, लेकिन अभी तक इसका संचालन जारी है. टिकटॉक के अमेरिका में करीब 170 मिलियन यूजर्स हैं.

वाशिंगटन और बीजिंग ने टैरिफ कम करने के लिए एक समझौता किया है, जो नवंबर में समाप्त हो जाएगा. इसके तहत अमेरिका चीनी आयात पर 30 फीसदी टैरिफ लागू करेगा, जबकि चीन अमेरिकी उत्पादों पर 10 फीसदी शुल्क लगाएगा.

ये भी पढ़ें :  जिनपिंग की खुशामद के लिए ट्रंप ने ताइवान को बना दिया बलि का बकरा! अमेरिका ने रोका 400 मिलियन डॉलर का पैकेज



Source


Share

Related post

‘BRICS Was An Attack On Dollar’: Trump Justifies Imposition Of Tariffs

‘BRICS Was An Attack On Dollar’: Trump Justifies…

Share Last Updated:October 15, 2025, 01:45 IST Trump criticised BRICS as an attack on the dollar, announced tariffs…
‘I’ll Take My Chances’: Trump Calls Meloni ‘Beautiful’, Says Doing So In US Is Political Suicide

‘I’ll Take My Chances’: Trump Calls Meloni ‘Beautiful’,…

Share Last Updated:October 14, 2025, 12:22 IST A moment from Trump’s address at the Gaza Peace Summit went…
‘जैसे मध्य पूर्व में युद्ध रोका, वैसे ही रूस-यूक्रेन में शांति लाएं’, जेंलेंस्की ने ट्रंप से लग

‘जैसे मध्य पूर्व में युद्ध रोका, वैसे ही…

Share यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और…