• September 11, 2023

‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई में तीसरे रविवार आई तेजी, 100 करोड़ से बच इंचभर दूर रह गई है फिल्म

‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई में तीसरे रविवार आई तेजी, 100 करोड़ से बच इंचभर दूर रह गई है फिल्म
Share

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 17: आयुष्मान खुराना स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को अपने रिलीज के पहले दिन से ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ा. हालांकि ड्रीम गर्ल 2 की पूजा की अदाओं का जादू भी दर्शकों पर खूब चला. फिल्म नें बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन कर लिया है. वहीं हाल ही में शाहरुख खान की ‘जवान’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. वहीं ‘ड्रीम गर्ल 2’ अब ‘जवान’ का भी डटकर मुकाबला कर रही है और टिकट खिड़की पर कमाई भी कर रही है. चलिए यहां जानते हैं आयुष्मा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के 17वें दिन कितनी कमाई की है?
राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित ‘ड्रीम गर्ल 2’ को पहले दिन से ही दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. आयुष्मान की इस फिल्म को कई बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली लेकिन ‘ड्रीम गर्ल 2’ पूरे दम-खम के साथ बॉक्स ऑफिस पर डटी रही और इसी के साथ इस फिल्म ने अपने कैश रजिस्टर में अच्छा-खासा कलेक्शन दर्ज कर लिया है.

 हालांकि शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर ‘जवान’ की रिलीज के बाद ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई में काफी गिरावट भी आई बावजूद इसके ये करोड़ों कमा रही है. फिल्म अब तीसरे हफ्ते में एंट्री कर गई है और थर्ड वीक की कमाई की बात करें तो तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने महज 0.9 करोड कमाई की थी. इसके बाद तीसरे शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में 56.67 फीसदी की तेजी आई और इसने 1.41 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के 31वें दिन 1.50 करोड़ की अनुमानित कमाई की है.
  • इसके बाद ‘ड्रीम गर्ल 2’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 99.47 करोड़ रुपये हो गई है.

ड्रीम गर्ल 2’ अब 100 करोड़ से इंचभर दूर है?
बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ की आंधी के आगे ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और इसी के साथ ये फिल्म अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से महज एक इंच दूर रह गई है. तीसरे सोमवार को यकीनन ‘ड्रीम गर्ल 2’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. इसी के साथ ये फिल्म आयुष्मान की फिल्मोग्राफी में सबसे बड़ी कमर्शियल सक्सेस भी साबित हो जाएगी. बता दें कि एक्टर की इससे पहले ‘अनेक’ और ‘एन एक्शन हीरो’ सहित तमाम फिल्में फ्लॉप रही थी. ऐसे में ‘ड्रीम गर्ल 2’ आयुष्मान खुराना के करियर में मील का पत्थर साबित हुई है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स ऑफिस पर और कितना कलेक्शन कर पाती है.

यह भी पढ़ें:  जब करियर के शुरुआती दिनों में ‘अनुपमा’ फेम Rupali Ganguly को नहीं देता था कोई भाव, स्ट्रगल के दिनों को याद कर एक्ट्रेस का छलका दर्द



Source


Share

Related post

कौन हैं अहान पांडे? जिनका अनन्या पांडे से है गहरा रिश्ता, कर चुके हैं ये काम

कौन हैं अहान पांडे? जिनका अनन्या पांडे से…

Shareकौन हैं अहान पांडे? जिनका अनन्या पांडे से है गहरा रिश्ता, एक्टिंग डेब्यू से पहले कर चुके हैं…
‘Kesari Chapter 2’ movie review: Akshay Kumar hammers history in this lopsided period piece

‘Kesari Chapter 2’ movie review: Akshay Kumar hammers…

Share Akshay Kumar in ‘Kesari Chapter 2’ Bollywood is going through a ‘sorry’ phase. Last week, in Jaat,…
पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल संग पहुंचे अक्षय कुमार

पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ…

ShareKesari 2 Screening: पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल का हाथ थामकर अक्षय कुमार ने…