• August 11, 2023

चीन के हेबेई प्रांत में बाढ़ ने मचाई तबाही, 29 लोगों की मौत, 16 लापता

चीन के हेबेई प्रांत में बाढ़ ने मचाई तबाही, 29 लोगों की मौत, 16 लापता
Share

China Floods: चीन के हेबेई प्रांत में बाढ़ तबाही मचाये हुए है. अब तक यहां बाढ़ के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही हेबेई में बाढ़ की वजह से 16 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. चीन के सरकारी मुखपत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के हफ्तों में इस क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. 

ग्लोबल टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि 10 अगस्त तक हेबेई प्रांत में आपदाओं के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, प्राकृतिक आपदा के चलते चीन के हेबेई प्रांत को करीब 95.811 बिलियन युआन के नुकसान का अनुमान है. रिपोर्ट के अनुसार, खतरे को देखते हुए 17 लाख लोगों को यहां से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है. इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि बाढ़ के कारण हुए नुकसान के बाद पुनर्निमाण के काम में  करीब दो साल का समय लग सकता है. 

गवर्नर ने बताया गंभीर प्राकृतिक आपदा 

प्रांत के अधिकारियों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों, बाढ़ पीड़ितों और उनके प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. हेबेई प्रांत के कार्यकारी उप-गवर्नर झांग चेंगझोंग ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हेबेई प्रांत में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई है. लंबे समय तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण गंभीर आपदा की स्थिति पैदा हो गई है.

अधिकारी अलर्ट पर 

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के वित्त मंत्रालय और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने शुक्रवार को आपदा रोकथाम और राहत के लिए तत्काल 1.46 बिलियन युआन का अतिरिक्त आवंटन किया. प्रांत में बाढ़ शुरू होने के बाद से अधिकारी अलर्ट पर हैं और पीड़ितों को हर संभव मदद दी जा रही है.  बता दें कि बाढ़ के कारण क्षेत्र के कई घरों और बिल्डिंग्स में पानी भर गया है. साथ ही कई दुकानों, ऑफिसों और स्कूलों में भी पानी भर गया है. हेबेई में जलजमाव के कारण यातायात व्यवस्था भी ठप्प हो गई है. 

ये भी पढ़ें: Jail In China: चीन की जेल में बंद ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार ने बताई दर्दनाक कहानी, इस तरह की यातनाएं दे रहा बीजिंग



Source


Share

Related post

क्या 2025 में एलियंस से होगा पहला संपर्क? बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी से मचा हड़कंप

क्या 2025 में एलियंस से होगा पहला संपर्क?…

Share खगोलशास्त्रियों ने 1 जुलाई 2025 को एक रहस्यमयी Interstellar पिंड की खोज की, जिसे नाम दिया गया…
ट्रंप ने BRICS में शामिल देशों को दी एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी, क्या भारत पर भी बढ़ाएंगे टैक्स?

ट्रंप ने BRICS में शामिल देशों को दी…

Share Donald Trump Tariff On BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों के सदस्यों को चेतावनी दी…
भारत छोड़ो… Foxconn ने चीनी इंजीनियरों के लिए जारी किया फरमान, iPhone 17 बनाने वाली कंपनी App

भारत छोड़ो… Foxconn ने चीनी इंजीनियरों के लिए…

Share iPhone-17: भारत में आईफोन (iPhone) के प्रोडक्शन को बड़ा झटका लगा है. आईफोन बनाने वाली सबसे बड़ी…