• July 22, 2023

दक्षिण कोरिया में भारी बारिश के कारण अब तक 47 लोगों की मौत, 3 अन्य लापता, अलर्ट जारी

दक्षिण कोरिया में भारी बारिश के कारण अब तक 47 लोगों की मौत, 3 अन्य लापता, अलर्ट जारी
Share

South Korea Floods: बीते कई दिनों से दक्षिण कोरिया में भारी बारिश से भारी तबाही मची हुई है. बारिश ने अब तक यहां 47 लोगों की जान ले ली है. योनहाप समाचार एजेंसी ने अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से बताया कि शनिवार को बचावकर्मियों को एक और व्यक्ति का शव मिला है, जो हाल की मूसलाधार बारिश में बह गया था. 

रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को सियोल से 161 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में येचिओन में 60 साल के एक व्यक्ति का शव मिला. वहीं, भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन और बाढ़ के कारण अब तक तीन लोगों का पता नहीं चल पाया है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते की शुरुआत से ही दक्षिण कोरिया में बारिश तबाही मचाए हुए है जिससे आम जन-जीवन अस्त व्यस्त है.

आश्रय स्थलों में रह रहे हैं लोग 

रिपोर्ट के अनुसार, हजारों लोग अब भी आश्रय स्थलों में रह रहे हैं. इस बीच, राज्य मौसम एजेंसी ने चेतावनी जारी करते हुए अभी भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. ऐसे में लोगों को बाढ़ और भूस्खलन से जल्दी राहत मिलने के  आसार नहीं दिख रहे हैं.  

अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण देशभर में 10,570 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. इसके साथ ही, 628 सार्वजनिक इमारतें और 317 अन्य निजी इमारतें भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गईं है.

भारी बारिश के कारण देशभर में 28,607 घरों को अंधेरे में रहना पड़ा रहा है क्योंकि यहां बिजली बाधित हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 7,540 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. 

राष्ट्रपति दे चुके हैं ये आदेश

पिछले हफ्ते ही देश के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था. हताहतों की संख्या कम हो, इसके लिए उन्होंने सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाने का आदेश भी दिया था.  

ये भी पढ़ें: Pakistan-Afghanistan Relation: तालिबान को किस बात का सत्ता रहा है डर! जानें पाकिस्तान से TTP आतंकवादी समूह को लेकर क्या की बात



Source


Share

Related post

क्या 2025 में एलियंस से होगा पहला संपर्क? बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी से मचा हड़कंप

क्या 2025 में एलियंस से होगा पहला संपर्क?…

Share खगोलशास्त्रियों ने 1 जुलाई 2025 को एक रहस्यमयी Interstellar पिंड की खोज की, जिसे नाम दिया गया…
Donald Trump Cranks Up Pressure On Japan, South Korea; To Impose 25% Tariff On Imports

Donald Trump Cranks Up Pressure On Japan, South…

Share Last Updated:July 07, 2025, 23:01 IST US President Donald Trump on Monday placed a 25% tax on…
ट्रंप ने BRICS में शामिल देशों को दी एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी, क्या भारत पर भी बढ़ाएंगे टैक्स?

ट्रंप ने BRICS में शामिल देशों को दी…

Share Donald Trump Tariff On BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों के सदस्यों को चेतावनी दी…