• October 2, 2023

e4m के टॉप 50 प्रवक्ताओं की लिस्ट में चुने गए सपा के अनुराग भदौरिया, मिला 12वां स्थान

e4m के टॉप 50 प्रवक्ताओं की लिस्ट में चुने गए सपा के अनुराग भदौरिया, मिला 12वां स्थान
Share


<p style="text-align: justify;">एक्सचेंज4मीडिया ने राजनीतिक दलों के टॉप 50 प्रवक्ताओं की सूची जारी करने के दूसरे संस्करण का आयोजन रविवार (1 अक्टूबर 2023) को दिल्ली में किया. भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र में राजनीतिक प्रवक्ता सार्वजनिक धारणा को आकार देने, नीतिगत बहसों को प्रभावित करने और अपनी-अपनी पार्टियों के विचारों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">टॉप 50 प्रवक्ताओं के नामों की घोषणा के दूसरे संस्करण में टॉप 10 प्रवक्ताओं में से 5 बीजेपी, 3 कांग्रेस और 2 आम आदमी पार्टी के रहे. विपक्ष की आवाज दमदार तरीके से और निडर होकर लगातार उठाने वाले प्रवक्ताओं को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया. इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया 12वें स्थान पर रहे. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टॉप-10 प्रवक्ताओं में किनके नाम?</strong><br />दिल्ली में आयोजित एक्सचेंज4मीडिया ‘पार्टी प्रवक्ता 50’ के दूसरे संस्करण के समारोह में बीजेपी के राजनीतिक दिग्गज डॉ. सुधांशु त्रिवेदी और गौरव भाटिया, कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी, पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत के साथ-साथ AAP के राघव चड्ढा भी शामिल हुए. आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और संजय सिंह टॉप 10 प्रवक्ताओं की लिस्ट में शामिल हुए.</p>
<p style="text-align: justify;">पहले स्थान पर सुधांशु त्रिवेदी, दूसरे स्थान पर गौरव भाटिया, तीसरे स्थान पर संबित पात्रा, चौथे स्थान पर अभिषेक मनु सिंघवी, पांचवें पर पवन खेड़ा, 6वें स्थान पर राघव चड्ढा, 7वें पर सुप्रिया श्रीनेत, 8वें पर संजय सिंह, 9वें स्थान पर जफर इस्लाम और 10 स्थान पर शाजिया इल्मी रहीं.&nbsp;शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को 11वां स्थान मिला. सपा के अनुराग भदौरिया 12वें स्थान पर रहे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राजनीतिक प्रतिनिधित्व की कला में माहिर</strong><br />एक्सचेंज4मीडिया के ‘पार्टी प्रवक्ता 50’ पहल का उद्देश्य उन व्यक्तियों को पहचानना और सम्मानित करना है, जो राजनीतिक संचार में सबसे आगे खड़े हैं. आसान शब्दों में कहें तो इस लिस्ट में तमाम प्रवक्ता अपने अभिव्यक्ति कौशल, विश्वसनीयता और विविध दर्शकों के साथ जुड़ने की क्षमता के लिए शामिल किए गए. ये सभी पार्टी प्रवक्ता राजनीतिक प्रतिनिधित्व की कला में माहिर हैं.</p>


Source


Share

Related post

संसद में पुराने दोस्त सिंधिया का हाथ पकड़ चल दिए राहुल गांधी, देखते रह गए कांग्रेस के नेता!

संसद में पुराने दोस्त सिंधिया का हाथ पकड़…

Share Scindia and Rahul Gandhi: संसद के सेंट्रल हॉल में आज (26 नवंबर, 2024) राहुल गांधी की केंद्रीय…
क्या एकनाथ शिंदे में है महाराष्ट्र के नीतीश कुमार बनने का दम?

क्या एकनाथ शिंदे में है महाराष्ट्र के नीतीश…

Share Nitish Model In Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने बड़ी जीत दर्ज की है, जिसमें भाजपा की…
महाराष्ट्र और UP में अखिलेश यादव ने जहां उतारे मुस्लिम उम्मीदवार, वहां कैसा रहा सपा का प्रदर्शन

महाराष्ट्र और UP में अखिलेश यादव ने जहां…

Share UP Maharashtra ELections Result: महाराष्ट्र और विधानसभा चुनावों के नतीजों के साथ साथ उत्तर प्रदेश की नौ…