- August 20, 2025
भूकंप के झटकों से डोली धरती, भारत से लेकर पाकिस्तान तक महसूस किए गए झटके, जानें अपडेट

भूकंप की वजह से अभी तक कई देशों में तबाही मच चुकी है. हर महीने विश्व के किसी न किसी देश में भूकंप आता रहता है. भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के चंबा में बुधवार (20 अगस्त) सुबह 4.0 की तीव्रता का भूकंप आया. वहीं इससे पहले 3.3 की तीव्रता का भूकंप आया था. अहम बात यह भी है कि पाकिस्तान में भी भूकंप आया है.
जानकारी के मुताबिक हिमाचल के चंबा में बुधवार सुबह करीब 3.27 बजे पहला झटका महसूस हुआ. इसकी तीव्रता 3.3 दर्ज की गई. वहीं इसके बाद सुबह 4.39 बजे 4.0 की तीव्रता का भूकंप आया. इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. इससे पहले हिमाचल के कांगड़ा में भी भूकंप आया था. सोमवार (18 अगस्त) रात 9.28 बजे 3.9 की तीव्रता का भूकंप आया था. इसकी गहराई भी 10 किलोमीटर थी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 23 किलोमीटर दूर था.
पाकिस्तान में भूकंप की वजह से दहशत
भारत के साथ-साथ पाकिस्तान भी भूकंप की चपेट में आ गया. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में बुधवार सुबह 2.38 बजे 3.7 की तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि इसकी वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है. पाकिस्तान में अभी तक कई बार भूकंप आ चुका है. 29 मई को 4.4 की तीव्रता के झटके लगे थे. वहीं 12 मई को 4.6 की तीव्रता का भूकंप आया था.
भारत के असम में भी आया था भूकंप
असम के नागांव में सोमवार को 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, यह सातवीं बार है जब इस महीने राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जबकि जिले में तीसरी बार भूकंप के झटके आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई.
बता दें कि विश्व में सबसे ज्यादा भूकंप जापान, इंडोनेशिया और फिलीपींस में आता है. भूकंप की वजह से सुनामी का भी खतरा बना रहता है.