• May 14, 2025

आयशर मोटर्स का नेट प्रॉफिट Q4 में 27 परसेंट उछला, कंपनी ने किया मोटे डिविडेंड का ऐलान

आयशर मोटर्स का नेट प्रॉफिट Q4 में 27 परसेंट उछला, कंपनी ने किया मोटे डिविडेंड का ऐलान
Share

EICHER Motors Q4 Results: रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है. इस दौरान कंपनी ने अच्छा मुनाफा कमाया. कंपनी के नेट प्रॉफिट में पिछले साल के मुकाबले करीब 27 परसेंट का इजाफा हुआ है. 2024 की चौथी तिमाही के 1,070 करोड़ रुपये के मुकाबले 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,362 करोड़ रुपये रहा. जहां मार्केट एक्सपर्ट्स ने कंपनी के लिए 1,265 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान लगाया था, कंपनी की कमाई उससे अच्छी हुई. 

कंपनी के शेयरहोल्डर्स की होगी तगड़ी कमाई

कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू भी पिछले साल की चौथी तिमाही से 23 परसेंट बढ़कर 5,150 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. जबकि मनीकंट्रोल के कराए गए ब्रोकरेज सर्वे में 5,072 करोड़ रुपये रेवेन्यू का अनुमान लगाया गया था.

चौथी तिमाही के नतीजों के साथ ही कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है, जो 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के लिए है. चौथी तिमाही में EBITDA भी 11.4 परसेंट की छलांग लगाते हुए 1,258 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. गौरतलब है कि चौथी तिमाही में रॉयल एनफील्ड की अब तक की सबसे ज्यादा 2,80,801 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई, जो पिछले साल से 23 परसेंट ज्यादा है. 

एक साल में इतना पहुंचा कंपनी का रेवेन्यू

वहीं, अगर पूरे फाइनेंशियल ईयर 2025 की बात करें, तो इस साल आयशर मोटर्स का ऑपरेश्नल रेवेन्यू 14 परसेंट की बढ़त के साथ 18,870 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. 8.9 परसेंट की बढ़त हासिल करते हुए EBITDA भी 4,712 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है. कंपनी ने कहा कि रॉयल एनफील्ड ने FY 2025 में पहली बार 10 लाख एनुअल सेल के आंकड़े को पार किया. कंपनी ने कहा, घरेलू बिक्री 8.1 परसेंट बढ़कर 902,757 यूनिट हो गई, जबकि इंटरनेशनल सेल्स में 29.7 परसेंट की वृद्धि हुई, जिसमें से 100,136 मोटरसाइकिल एक्सपोर्ट किए गए. 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान को फिर मिली मदद, भारत से तनाव के बीच IMF ने दे दी 8400 करोड़ की दूसरी किश्त



Source


Share

Related post

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know About India’s Nutrition Mission

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know…

Share Last Updated:July 07, 2025, 16:30 IST Poshan Abhiyaan uses alignment of multiple ministries, frontline workers, technology and…
जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर बंद, लेकिन स्मॉल और मिडकैप में दिखी गिरावट

जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर…

Share<p style="text-align: justify;">जुलाई महीने की शुरुआत शेयर बाजार के लिए कुछ खास जोशभरी नहीं रही. मंगलवार को भारतीय…
इन शहरों में घर खरीदना हुआ सस्ता, दिल्ली-NCR की प्रॉपर्टी को लेकर रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

इन शहरों में घर खरीदना हुआ सस्ता, दिल्ली-NCR…

Share अगर आप भी घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो 2025 आपके लिए अच्छा समय हो…