• May 4, 2025

स्त्री 2 की सक्सेस के बाद श्रद्धा कपूर ने बढ़ा दी फीस, एकता की फिल्म के लिए चार्ज करेंगी इतना

स्त्री 2 की सक्सेस के बाद श्रद्धा कपूर ने बढ़ा दी फीस, एकता की फिल्म के लिए चार्ज करेंगी इतना
Share

Shraddha Kapoor Fees: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को पिछली बार स्त्री 2 में देखा गया था. इस फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. अब श्रद्धा कपूर को हर कोई अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है. हाल ही में खबरें आईं कि एकता कपूर ने अपनी एक फिल्म में श्रद्धा कपूर को कास्ट किया है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर ने अपनी फीस बढ़ा दी है. 

श्रद्धा कपूर ने बढ़ा दी फीस

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर को एकता की इस फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपये फीस मिली है. फीस के अलावा एक्ट्रेस ने एग्रीमेंट में प्रॉफिट शेयर क्लॉज में भी एड करवाया है. उन्हें फिल्म रिलीज के वक्त कुछ परसेंट प्रॉफिट शेयर भी मिलेगा. ये इंडियन सिनेमा में किसी फीमेल एक्टर को मिलने वाली सबसे अधिक फीस है. फिल्म के नाम का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. ये फिल्म अभी प्री-प्रोडेक्शन स्टेज पर है और इस साल के सेकंड हाफ में फिल्म फ्लोर पर जाएगी.

रिपोर्ट्स के मुातबिक, श्रद्धा कपूर ने स्त्री 2 के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. अब श्रद्धा कपूर ने अपनी फीस बढ़ा दी है और सीधे 17 करोड़ कर दी है. स्त्री 2 के बाद ये श्रद्धा कपूर का बड़ा प्रोजेक्ट है.


स्त्री 3 में भी नजर आएंगी श्रद्धा कपूर
बता दें कि श्रद्धा कपूर स्त्री 3 में भी काम करेंगी. ये हॉरर कॉमेडी अगस्त 2027 में रिलीज होने की खबरें हैं.

बता दें कि श्रद्धा कपूर ने 3 पत्ती से डेब्यू किया था. इसके बाद वो लव का द एंड में नजर आईं. उन्होंने आशिकी 2, गोरी तेरे प्यार में, एक विलेन, हैदर, उंगली, ABCD 2, बागी, फ्लाइंग जट्ट, रॉक ऑन 2, हाफ गर्लफ्रेंड, साहो, छिछोरे, बागी 3, तू झूठी मैं मक्कार जैसी फिल्में की हैं.

ये भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन का भौकाल, रेड 2 ने केसरी 2-जाट को छोड़ा पीछे, तीसरे दिन कमा डाले इतने करोड़




Source


Share

Related post

Ahaan Panday kissing Aneet Padda at ‘Saiyaara’ success party makes fans dig up old VIDEO of Aditya Roy Kapur, Shraddha Kapoor: ‘Same energy, hope ending isn’t same’ – WATCH | – Times of India

Ahaan Panday kissing Aneet Padda at ‘Saiyaara’ success…

Share Mohit Suri’s ‘Saiyaara’ gave the industry two new stars – Ahaan Panday and Aneet Padda as the…
Shraddha Kapoor’s Stardom Greater Than Alia-Ranbir’s? Mohit Suri Says ‘It’s Insane’

Shraddha Kapoor’s Stardom Greater Than Alia-Ranbir’s? Mohit Suri…

Share Last Updated:July 31, 2025, 15:20 IST Mohit Suri weighs in on Shraddha Kapoor’s iconic status post-Aashiqui 2,…
Smriti Irani Gets Candid About Pay Parity Ahead Of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’s Return

Smriti Irani Gets Candid About Pay Parity Ahead…

Share Last Updated:July 01, 2025, 18:30 IST Smriti Irani reflected on the changes she and producer Ekta Kapoor…