• November 23, 2024

एलन मस्क की नेटवर्थ 348 बिलियन डॉलर के पार, फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स

एलन मस्क की नेटवर्थ 348 बिलियन डॉलर के पार, फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स
Share

Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक और इतिहास रचते हुए अपनी कुल पूंजी यानी टोटल नेट वर्थ को 348 बिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया है. इसके साथ ही वह केवल दुनिया के ही सबसे अमीर शख्सियत ही नहीं बल्कि उन्हें इतिहास में सबसे अमीर व्यक्ति का भी दर्जा मिला है. टेस्ला के शेयरों में बढ़त और मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी AI की कीमतों ने उनके नेट वर्थ यानी पूंजी में जबरदस्त बढ़त किया है.  

टेस्ला के शेयर और AI के मूल्यांकन ने बढ़ाई संपत्ति

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, 23 नवंबर, 2024 तक टेस्ला सीईओ की कुल संपत्ति 348 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई. पिछले एक साल में 119 बिलियन डॉलर की बढ़त के बदौलत संपत्ति में यह इजाफा हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार, xAI का मूल्यांकन 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जिससे मस्क की संपत्ति में 13 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनॉल्ड ट्रंप की जीत के बाद टेस्ला के शेयर 40 फीसदी तक बढ़ गए. 

डोनॉल्ड ट्रंप का समर्थन बना अहम वजह

एलन मस्क द्वारा डोनॉल्ड ट्रंप का समर्थन किए जाने और उनके प्रेसिडेंट कैंपेन में 100 मिलियन डॉलर से अधिक का योगदान देने से निवेशकों का मस्क और उनकी कंपनियों पर भरोसा और मजबूत हुआ है. बता दें कि एलन मस्क को हाल ही में स्टेबलिस्ट डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) का चेयरमैन अपॉइंट किया गया है. यहां पर वह बायोटेक विशेषज्ञ विवेक रामास्वामी के साथ काम करेंगे.  

स्पेसएक्स और अन्य निवेश

स्पेसएक्स मस्क की संपत्ति में 18 बिलियन डॉलर और जोड़ सकती है. स्पेसएक्स जल्द ही 250 बिलियन डॉलर के वैल्यूशन पर फंडिंग की योजना में है. मौजूदा समय में मस्क के पास स्पेसएक्स का 42 फीसदी हिस्सा है, जिसका जून 2024 के टेंडर ऑफर के बाद मूल्यांकन 210 बिलियन डॉलर है. इसके अलावा, मस्क के छोटे निवेश न्यूरल टेक्नोलॉजी कंपनी न्यूरालिंक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले का ट्विटर) में भी हैं.  

भविष्य में और बढ़ेगी संपत्ति  

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में टेस्ला सीईओ की संपत्ति और बढ़ सकती है. नियामक नियमों में संभावित ढील, स्पेसएक्स के नए प्रोजेक्ट्स और xAI के बढ़ते प्रभाव से मस्क के कारोबार को मजबूती मिलेगी.  

यह भी पढ़ें

Gold Price: सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई से सिर्फ 1850 रुपये दूर, आगे भाव बढ़ेंगे या घटेंगे-जानें



Source


Share

Related post

From Elon Musk to Pavel Durov: The billionaires trying to repopulate earth | World News – The Times of India

From Elon Musk to Pavel Durov: The billionaires…

Share For most of human history, reproduction was governed by necessity rather than desire. Children were insurance against…
इस देश में 2026 से पहले जा सकती है 10 लाख जान, एलन मस्क बोले- अब AI ही बन सकता है उनका भगवान

इस देश में 2026 से पहले जा सकती…

Share Elon Musk On AI: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने…
“I might be ousted”: Elon Musk’s shocking warning about Tesla’s future | World News – Times of India

“I might be ousted”: Elon Musk’s shocking warning…

Share Tesla CEO Elon Musk has dismissed speculation that he has personal loans against his Tesla stock but…