• December 20, 2024

भारत से ‘दुश्मनी’ और पाकिस्तान को लगाया गले, काहिरा में मिले यूनुस-शहबाज

भारत से ‘दुश्मनी’ और पाकिस्तान को लगाया गले, काहिरा में मिले यूनुस-शहबाज
Share

Bangladesh-Pakistan Relations: बांग्लादेश जहां एक तरफ भारत के खिलाफ हर कदम उठा रहा है वहीं उसके संबंध पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बेहतर होते जा रहे हैं. इसकी बड़ी वजह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का ‘कट्ट्ररपंथी’ अजेंडा दिखाई पड़ता है जो पाकिस्तान को हमेशा से लुभाता है. अब इसी कड़ी में दोनों देशों के पीएम की मिस्र की राजधानी काहिरा में मुलाकात हुई. इस दौरान शहबाज शरीफ और मोहम्मद यूनुस के बीच के गर्मजोशी को देखते हुए कई जानकार कहने लगे हैं कि जल्द यूनुस पाकिस्तान की यात्रा कर सकते हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने 48 दिनों में दूसरी बार  मिस्र की राजधानी काहिरा में डी-8 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की. जहां पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने प्रो. यूनुस को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया. बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और यूनुस के विशेष दूत लुत्फी सिद्दीकी जैसे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

पाकिस्तान-बांग्लादेश ने 1971 के मुद्दे सुलझाने पर की चर्चा
काहिरा में हुए D8 की बैठक के दौरान, प्रो. मोहम्मद यूनुस ने 1971 के मुद्दों को हल करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को सुलझाने से ढाका-इस्लामाबाद के संबंधों को नया आयाम मिलेगा.

यूनुस ने शरीफ से आग्रह किया, ‘भविष्य की पीढ़ियों के लिए इन मुद्दों को स्थायी रूप से हल करना जरूरी है.’ जवाब में, शरीफ ने 1974 के त्रिपक्षीय समझौते का हवाला देते हुए कहा कि अगर कोई लंबित मुद्दे हैं, तो उन्हें विचार के लिए तैयार हैं.’

इसके अलावा भारत के पड़ोसी मुल्क के नेताओं ने व्यापार, सांस्कृतिक प्रतिनिधिमंडलों के आदान-प्रदान और खेल संबंधी गतिविधियों के माध्यम से सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर सहमति जताई. उन्होंने चीनी उद्योग और डेंगू प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें: India-China Relations: सीमा विवाद पर NSA अजीत डोभाल के साथ बैठक के तुरंत बाद क्या बोल गया ‘ड्रैगन’?




Source


Share

Related post

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED का छापा, 14 लोकेशन पर चल रहा सर्च ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर…

Share Bhupesh Baghel: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (10 मार्च) सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता…
‘Despicable acts’: MEA condemns vandalism at a Hindu Temple in California | India News – The Times of India

‘Despicable acts’: MEA condemns vandalism at a Hindu…

Share Hindu temple in Chino Hills (File photo from BAPS website) NEW DELHI: The ministry of external affairs…
2 दिन 1000 से ज्यादा हत्याएं, हर तरफ शव ही शव… इस मुस्लिम देश में क्यों शुरू हुआ खूनी खेल?

2 दिन 1000 से ज्यादा हत्याएं, हर तरफ…

Share Syria Revenge Killing: सीरिया में बीते दो दिनों से जारी हिंसा में हजार से भी ज्यादा लोग मारे…