• October 4, 2024

फ्लाइट से निकलने लगा धुआं, अटक गई 148 यात्रियों की सांसें, करानी पड़ी इमरजेंसी लैडिंग

फ्लाइट से निकलने लगा धुआं, अटक गई 148 यात्रियों की सांसें, करानी पड़ी इमरजेंसी लैडिंग
Share

Air India Express: तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आज एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX- 549) की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. उड़ान भरने के बाद फ्लाइट से धुआं निकलने लगा था. ये फ्लाइट मस्कट जा रही थी. इसमें 148 यात्री सवार थे।

जानकारी के अनुसार, सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने जानकरी देते हुए बताया कि यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है. 

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जारी किया बयान 

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने जारी बयान में कहा, “तिरुवनंतपुरम से मस्कट जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 549 में टेकऑफ के दौरान धुआं निकलने की जानकारी हुई. यह घटना आज सुबह 8:39 बजे तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर हुई. रनवे पर धुआं दिखने के बाद यात्रियों को सुरक्षित वापस लाया गया. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पुष्टि की कि कोई आग नहीं लगी थी और धुआं निकलने के कारण पता किया जा रहा है. इस वजह से विमान की उड़ान में भी देरी हुई है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.”

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, “हमारे यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है. इस घटना की जांच की जाएगी. हम अपने यात्रियों की पूरी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद हैं.”

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक और फ्लाइट में आई थी तकनीकी गड़बड़ी

इससे पहले 4 सितंबर को भी नई दिल्ली से बहरीन जा रही उड़ान के टेकऑफ के कुछ ही देर पहले तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी. इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. इस की घटना का संज्ञान नियामक संस्था डीजीसीए ने भी लिया था. उन्होंने जांच के भी आदेश दिए थे. 



Source


Share

Related post

Dubai-Bound IndiGo Flight Makes Emergency Landing In Ahmedabad Due To Technical Snag

Dubai-Bound IndiGo Flight Makes Emergency Landing In Ahmedabad…

Share Last Updated:August 28, 2025, 19:29 IST IndiGo also apologised to its passengers and informed that an alternative…
Air India Cancels Bhubaneswar-Delhi Flight Over ‘High Cabin Heat’

Air India Cancels Bhubaneswar-Delhi Flight Over ‘High Cabin…

Share Last Updated:August 03, 2025, 23:03 IST This was Air India’s second technical snag of the day, after…
‘सभी विमानों का फ्यूल कंट्रोल सिस्टम हो चेक’, DGCA ने दिखाई सख्ती, कहा-21 जुलाई तक पूरी हो जांच

‘सभी विमानों का फ्यूल कंट्रोल सिस्टम हो चेक’,…

Share अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट के बाद अब नागर विमानन…