• April 23, 2024

आज खुल गया Autotech कंपनी का आईपीओ, GMP दे रहा 102 फीसदी कमाई के संकेत

आज खुल गया Autotech कंपनी का आईपीओ, GMP दे रहा 102 फीसदी कमाई के संकेत
Share

Emmforce Autotech IPO: ऑटो के कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी एम्मफोर्स ऑटोटेक लिमिटेड का आईपीओ आज यानी मंगलवार 23 अप्रैल को खुल गया है. यह एक SME आईपीओ है जिसके जरिए कंपनी 53.90 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. खुलने से पहले ही यह आईपीओ जीएमपी पर तगड़े प्रीमियम के साथ ट्रेंड कर रहा है.

कब तक पैसे आईपीओ में लगा सकते हैं पैसे?

एम्मफोर्स ऑटोटेक का आईपीओ 23 अप्रैल 2024 यानी आज खुल गया है. इस आईपीओ में निवेशक 25 अप्रैल 2024 तक निवेश कर सकते हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 5,499,600 शेयरों की बिक्री कर रही है. आईपीओ के जरिए कंपनी पूरी तरह से फ्रेश शेयर जारी कर रही है. कंपनी के शेयरों की प्राइस बैंड 93 से 95 रुपये प्रति शेयर के बीच तय की है.

कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?

एम्मफोर्स ऑटोटेक लिमिटेड के शेयरों का अलॉटमेंट 26 अप्रैल 2024 को होने वाला है. वहीं असफल निवेशकों को रिफंड 29 अप्रैल को प्राप्त हो जाएगा. डीमैट खाते में शेयरों को 29 अप्रैल को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. वहीं शेयरों की लिस्टिंग 30 अप्रैल 2024 को होगी. कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट साइज तय किया है. ऐसे में खुदरा निवेशक एक बार में 1,17,600 रुपये की बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ में आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व करके रखा है.

कंपनी दे रही तगड़ी GMP के संकेत-

एम्मफोर्स ऑटोटेक लिमिटेड के शेयर जीएमपी पर तगड़े प्रीमियम के संकेत दे रहे हैं. investorgain.com के मुताबिक कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट पर 100 रुपये यानी 102.04 फीसदी के प्रीमियम पर पर ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसे में लिस्टिंग के दिन यह स्थिति बनी रहती है तो शेयर 198 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Bank Holiday Today: आज हनुमान जयंती पर बैंक रहेंगे बंद? यहां देखें आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट



Source


Share

Related post

Upcoming IPO: अगले दो महीने में आएगी आईपीओ की बाढ़, दांव पर होंगे 60000 करोड़ रुपये

Upcoming IPO: अगले दो महीने में आएगी आईपीओ…

Share Stock Market: साल 2024 में स्टॉक मार्केट आईपीओ से गुलजार रहा है. इस दौरान हमने बजाज हाउसिंग…
इलेक्ट्रिक 2 और 3 व्हीलर्स को फाइनेंस देने वाली मनबा फाइनेंस का IPO खुला, जानें इसकी डिटेल्सhtt

इलेक्ट्रिक 2 और 3 व्हीलर्स को फाइनेंस देने…

Share Manba Finance IPO: आज की मेनबोर्ड लिस्टिंग के माध्यम से निवेशकों को एक कंपनी में पैसा लगाने…
Bajaj Housing Finance IPO: 9 सितंबर को खुल रहा बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ, GMP दे रहा शानदार

Bajaj Housing Finance IPO: 9 सितंबर को खुल…

Share Bajaj Housing Finance IPO: फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सोमवार 9 सितंबर को खुलने वाला…