• March 27, 2025

‘एक मिशन जिसने कश्मीर को बदल दिया…’ इमरान हाशमी स्टारर ‘ग्राउंड जीरो’ की रिलीज डेट आउट

‘एक मिशन जिसने कश्मीर को बदल दिया…’ इमरान हाशमी स्टारर ‘ग्राउंड जीरो’ की रिलीज डेट आउट
Share

Ground Zero Release Date: अभिनेता इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. अभिनेता ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपना एक पोस्टर शेयर किया. पोस्टर के जरिए अभिनेता ने बताया कि वह एक ऐसे मिशन को सामने लाने जा रहे हैं, जिसने कश्मीर को बदलकर रख दिया.

इंस्टाग्राम पर शेयर ‘ग्राउंड जीरो’ के पोस्टर में इमरान हाशमी हाथ में हथियार पकड़े दिखाई दे रहे हैं. अभिनेता युद्धग्रस्त या संघर्षग्रस्त शहर के बीच हाथ में हथियार लिए नजर आए. पोस्टर पर लिखा है, “तुझे यहां लाई तेरी मौत फौजी, कश्मीर का बदला लेगा गाजी.”

कब रिलीज होगी फिल्म

पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, “एक मिशन की अनकही कहानी जिसने कश्मीर को हमेशा के लिए बदल दिया. ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है. अब प्रहार होगा.”


जानकारी के अनुसार ‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी साल 2001 में हुए संसद हमले से संबंधित है, जिसमें एक बीएसएफ अधिकारी की पड़ताल 2 साल तक चलती है. इस जांच में मास्टरमाइंड गाजी बाबा का पता लगाया जाता है, जिससे भारत का सबसे बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान संभव हो पाता है.

तेजस देवस्कर के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर विशाल रामचंदानी, सुंदीप सी. सिधवानी, अरहान बगाती, कासिम जगमगिया, टैलिस्मन फिल्म्स, निशिकांत रॉय और अभिषेक कुमार हैं. यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इमरान ने 24 मार्च को अपने 46वें जन्मदिन के अवसर पर ‘आवारापन’ के सीक्वल की घोषणा की, जो 3 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्शन ड्रामा ‘आवारापन 2’ में शिवम की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पिछली खत्म हुई थी.

एक्शन-क्राइम फिल्म ‘आवारापन’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ए बिटरस्वीट लाइफ’ की रीमेक थी.

ये भी पढ़ें: Ekta and Ram Kapoor Clash: राम कपूर की पत्नी ने एकता कपूर की उतारी नकल, वीडियो शेयर करके बोलीं- जियो और जीने दो




Source


Share

Related post

Baba Siddique’s last Iftar party had a special surprise for actor Emraan Hashmi | – Times of India

Baba Siddique’s last Iftar party had a special…

Share On Saturday, the news of respected politician and senior NCP leader Baba Siddique’s demise shattered millions of…
Emraan Hashmi On Calling Aishwarya Rai Bachchan “Plastic”: “I Regret It, It Was Distasteful”

Emraan Hashmi On Calling Aishwarya Rai Bachchan “Plastic”:…

Share Emraan shared this image. (courtesy: EmraanHashmi) New Delhi: DYK: Emraan Hashmi once referred to Aishwarya Rai Bachchan…
जब ऐश्वर्या राय की एक झलक पााने के लिए इमरान हाशमी ने किया था घंटों इंतजार

जब ऐश्वर्या राय की एक झलक पााने के…

Shareजब ऐश्वर्या राय की एक झलक पााने के लिए इमरान हाशमी ने किया था घंटों इंतजार, कभी एक्ट्रेस…