• September 28, 2024

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह धोया, चौथा वनडे जीतकर सीरीज में बरकरार रखी जान

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह धोया, चौथा वनडे जीतकर सीरीज में बरकरार रखी जान
Share

ENG vs AUS 4th ODI Highlights: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में 186 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में खुद को बरकरार रखा. मेजबान इंग्लैंड ने चौथा वनडे जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच फाइनल के रूप में खेला जाएगा. आखिरी वनडे जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. 

गौर करने वाली बात यह है कि वनडे से पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने और दूसरे में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी. फिर तीसरा और आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिसके चलते सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी. वनडे सीरीज में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला सकता है.

वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में बारिश ने दखल दी, जिसके चलते मुकाबले या तो कम ओवर के खेले गए या फिर उनमें डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल करना पड़ा. वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया और फिर अगले दो मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की. अब पांचवां और आखिरी वनडे 29 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा. 

चौथे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की निकाली हवा

बात अगर की जाए चौथे वनडे की, तो इंग्लैंड ने मानिए ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा हरा दिया. सबसे पहले तो बारिश ने दखल दी, जिसके कारण मुकाबला 39-39 ओवर का खेला गया. कम ओवर के खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ. 

लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 39 ओवर में 312/5 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैरी ब्रूक ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 58 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 87 रन स्कोर किए. इसके अलावा बेन डकेट ने 63 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 63 रन बनाए. बाकी लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 62* रन जड़ दिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 229.63 का रहा. 

लक्ष्य का पीछा करने फुस हुई ऑस्ट्रेलिया 

313 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से फुस दिखाई दी. 24.4 ओवर में इंग्लिश गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों के स्कोर पर ऑलटआउट करके 186 रनों से जीत अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. इस दौरान इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा 3 विकेट ब्रायडन कार्स ने लिए. बाकी जोफ्रा आर्चर को 2 और आदिल रशिद को 1 सफलता मिली. 

 

ये भी पढ़ें…

एमएस धोनी या विराट कोहली? पूर्व दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला जवाब, कहा- चुनने में कोई परेशानी नहीं…



Source


Share

Related post

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर, पांचों मुकाबलों में एक ही तरीके से हुए आउट

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर,…

Share Sanju Samson Out In Same Way In 5 Matches: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की…
Happy To Make Sure India Stay On Top, It’s A Special Moment: India Captain Niki Prasad | Cricket News

Happy To Make Sure India Stay On Top,…

Share India captain Niki Prasad described the women’s U-19 T20 World Cup title win as a…
दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनलिस्ट 

दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो…

Share Champions Trophy 2025 Finalists Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी…