• July 19, 2023

ENG Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 8 विकेट गंवाकर 299 रन बनाए, ब्रॉड ने रचा इतिहास

ENG Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 8 विकेट गंवाकर 299 रन बनाए, ब्रॉड ने रचा इतिहास
Share


<p style="text-align: justify;">ENG Vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले के पहले दिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए. ब्रॉड ने इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे किए. इंग्लैंड के लिए वोक्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए.</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स लगातार चौथे टेस्ट में टॉस जीतने में कामयाब रहे. हालांकि बेन स्टोक्स ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया. स्टोक्स का यह फैसला इसलिए हैरान करने वाला था क्योंकि मैनचेस्टर के इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को कभी जीत नहीं मिली.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के गेंदबाजों ने हालांकि कप्तान के फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया. खेल की शुरुआत में ही शानदार फॉर्म में चल रहे खवाजा को ब्रॉड ने पवेलियन वापस भेज दिया. खवाजा महज तीन रन बना पाए. इसके बाद वार्नर ने हाथ खोलने की कोशिश की. लेकिन वार्नर की पारी का अंत भी 32 रन पर हो गया. वार्नर का विकेट वोक्स को मिला.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद स्मिथ ने लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. स्मिथ हालांकि 41 रन मार्क वुड का शिकार बन गए. लाबुशेन हालांकि अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. लेकिन 51 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बन गए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद हेड ने पिछले मैच में शतक लगाने वाले मार्श के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. हेड भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए और वह 48 रन बनाकर चलते बने. हेड को ब्रॉड ने आउट कर टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे किए.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद वोक्स ने कहर बरपाया. तीन ओवर के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिए. ग्रीन ने इस मैच में भी निराश किया और वह 16 रन ही बना पाए. मार्श भी 51 रन बनाकर चलते बने. हालांकि कैरी ने स्टार्क के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आगे बढ़ाने की कोशिश की. कैरी 20 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्टार्क 23 रन बनाकर नॉटआउट रहे.</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड की ओर से वोक्स ने चार विकेट लिए, ब्रॉड को दो और वुड-अली को एक-एक विकेट हासिल हुआ.</p>


Source


Share

Related post

‘भारत आतंकवाद के खिलाफ…’, ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर हुए आतंकी हमले पर PM मोदी का रिएक्शन

‘भारत आतंकवाद के खिलाफ…’, ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच…

Share प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (14 दिसंबर, 2025) को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हुए…
‘Sorry for hitting’: Indian travel vlogger in Australia shares note after minor car park accident, sparks praise — watch | India News – The Times of India

‘Sorry for hitting’: Indian travel vlogger in Australia…

Share Screengrab: Instagram/ devang_sethi Sethi posted a video of him showing a handwritten note left on another car…
Mitchell Marsh likely done with first-class cricket; questions rise over Australia Test career | Cricket News – The Times of India

Mitchell Marsh likely done with first-class cricket; questions…

Share Mitchell Marsh (Photo by Josh Chadwick/Getty Images) Mitchell Marsh is likely ending his first-class cricket career with…