• August 16, 2023

विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने टीम का किया एलान, देखें बेन स्टोक्स समेत किसे-किसे मिला मौका

विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने टीम का किया एलान, देखें बेन स्टोक्स समेत किसे-किसे मिला मौका
Share

England World Cup 2023 Squad: इंग्लैंड ने बुधवार को विश्व कप 2023 के लिए टीम की घोषणा की है. इसमें बेन स्टोक्स को भी शामिल किया गया है. स्टोक्स ने 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन अब वे संन्यास से वापसी करेंगे. हालांकि इंग्लैंड ने विश्व कप के लिए अभी स्थायी टीम की घोषणा की है. लेकिन इसमें संभवत: कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. आईसीसी ने ट्वीट करके यह खबर फैंस से शेयर की है. 

इंग्लैंड ने अस्थायी टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है. अहम बात यह है कि इसमें हैरी ब्रूक और जोफ्रा आर्चर को शामिल नहीं किया गया है. आर्चर संभवत: विश्व कप में नहीं खेल सकेंगे. वे चोट के बाद पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं. इंग्लैंड के सिलेक्टर ल्यूक राइट ने बताया कि आर्चर सिर्फ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे. आईसीसी पर छपी खबर के मुताबिक राइट ने कहा, ”यही टीम है, जिसके साथ हम आगे बढ़ेंगे.”

उन्होंने स्टोक्स का जिक्र करते हुए कहा, ”टीम को काफी बैलेंस रखा गया है. बेन स्टोक्स की वापसी क्वालिटी बढ़ाएगी. उनके अंदर मैच जीतने की क्षमता है. वे लीडरशिप में भी आगे हैं. मुझे लगता है कि स्टोक्स की वापसी को फैंस इंजॉय करेंगे.” 

गौरतलब है कि विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. इंग्लैंड ने विश्व कप के लिए अभी तक आधिकारिक रूप से आईसीसी को खिलाड़ियों के नाम नहीं दिए हैं. लेकिन जल्द ही इंग्लैंड बोर्ड आईसीसी को टीम सबमिट कर सकता है.

विश्व कप के लिए इंग्लैंड की अस्थायी टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

यह भी पढ़ें : Watch: लय में लौटे जसप्रीत बुमराह, BCCI ने शेयर किया नेट्स में घातक गेंदबाजी का वीडियो




Source


Share

Related post

Stokes and Gill call for scheduling consistency

Stokes and Gill call for scheduling consistency

Share Captains Shubman Gill of India and Ben Stokes of England shake hands at the end of Day…
Ben Stokes ready to deal with increased workload despite feeling sore all over

Ben Stokes ready to deal with increased workload…

Share Ben Stokes took his first five-wicket haul for eight years in India’s first innings, an impressive feat…
अगर भारत ने शुरू किया तो फिर हम भी….बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट से पहले क्यों कही ये बात?

अगर भारत ने शुरू किया तो फिर हम…

Share Ben Stokes PC Before Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट की शुरुआत 23 जुलाई…