• October 16, 2023

अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी का कारनामा, राशिद को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचे

अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी का कारनामा, राशिद को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचे
Share

World cup 2023 ENG vs AFG: विश्व कप 2023 के 13वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया. अफगानिस्तान के लिए गुरबाज ने शानदार बैटिंग करते हुए 80 रन बनाए. वहीं बॉलिंग में राशिद खान और मोहम्मद नबी ने कमाल दिखाया. नबी ने इस मुकाबले में 2 विकेट लिए. इसके साथ ही वे अफगानिस्तान के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 

नबी ने विश्व कप में अब तक 15 विकेट लिए हैं. उन्होंने इस मामले में राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है. राशिद ने 11 विकेट लिए हैं और तीसरे नंबर पर हैं. इस मामले में दौलत जादरान दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. मुजीब उर रहमान चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 विकेट लिए हैं. 

नबी अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. अगर उनके वनडे करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. नबी ने 150 वनडे मैच खेलते हुए 3175 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ 156 विकेट भी झटके हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. नबी ने 108 टी0 मैचों में 87 विकेट लिए हैं.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिल्ली में विश्व कप के मुकाबले में 69 रनों से हराया. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 84 रन बनाए. इस दौरान ओपनर गुरबाज ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए.इकराम ने 58 रन बनाए. 

अफगानिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 215 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए हैरी ब्रूक ने 66 रन बनाए. इस दौरान अफगानिस्तान के लिए बॉलिंग करते हुए राशिद खान ने 3 विकेट लिए. नबी को दो सफलताएं हाथ लगी. मुजीब उर रहमान ने 10 ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें : IND vs PAK: बाबर आजम आउट हुए तो नन्हे फैन ने तोड़ डाला टीवी, खूब वायरल हो रहा वीडियो



Source


Share

Related post

England Cricket Team Arrives in Hyderabad for Test Series Against India | Cricket News – Times of India

England Cricket Team Arrives in Hyderabad for Test…

Share NEW DELHI: The England cricket team touched down at the Rajiv Gandhi International Airport in Hyderabad on…
‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’, जानें भारत-पाकिस्तान की किस बहस पर वसीम अकरम ने ऐसा कहा

‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’, जानें भारत-पाकिस्तान की…

Share<p style="text-align: justify;"><strong>World Cup 2023:</strong> वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत की हार से ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा…
Record 1.25 million fans attended World Cup, says ICC

Record 1.25 million fans attended World Cup, says…

Share Fans cheering during the ICC Men’s Cricket World Cup India 2023 between India and Australia at Narendra…