• June 18, 2023

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कसा शिकंजा, इंग्लैंड के ओपनर्स सस्ते में पवैलियन लौटे…

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कसा शिकंजा, इंग्लैंड के ओपनर्स सस्ते में पवैलियन लौटे…
Share

Edgbaston Test, 3rd Day Report: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम 28 रनों पर 2 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है. इस तरह इंग्लैंड की बढ़त 35 रनों की हो चुकी है. इस वक्त इंग्लैंड के लिए जो रूट और ओली पोप नाबाद हैं. जबकि ओपनर जैक क्राउली और बैन डकैट पवैलियन लौट चुके हैं. जैक क्राउली 25 गेंदों पर 7 रन बनाकर स्कॉट बौलेंड की गेंद पर आउट हुए. वहीं, बैन डकैट 28 गेंदों पर 19 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने.

स्कॉट बौलेंड और पैट कमिंस को मिली सफलता

इस तरह ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बौलेंड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट झटके. वहीं, एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन बारिश रूक-रूक कर होती. जिस कारण खेल को कई बार रोकना पड़ा. बहरहाल, अब इंग्लैंड चौथे दिन 2 विकेट पर 28 रन से आगे खेलना शुरू करेगा. इंग्लैंड फैंस की उम्मीदें जो रूट पर टिकी हैं, इस खिलाड़ी पहली पारी में शानदार शतक बनाया था.

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 393 रन

इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतकीय पारी खेली. जबकि जॉनी बेयरस्टो और जैक क्राउली ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए नॉथन लियोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जोश हेजलवुड को 2 कामयाबी मिली. स्कॉट बौलेंड और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

उस्मान ख्वाजा ने जड़ा शानदार शतक

इंग्लैंड के 393 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड टीम को 7 रनों की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शतकीय पारी खेली. जबकि ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. ट्रेविस हेड ने 63 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि एलेक्स कैरी 99 गेंदों पर 66 रन बनाकर पवैलियन लौटे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिनसन ने 3-3 विकेट झटके. जबकि मोईन अली को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा जेम्स एंडरसन और कप्तान बेन स्टोक्स को 1-1 सफलता मिली.

ये भी पढ़ें-

Watch: हार्दिक पांड्या ने शादी में जूता चुराने की रस्म में दी थी मोटी रकम, डिमांड से पांच गुना ज्यादा दिए थे पैसे



Source


Share

Related post

अब ‘हनुमान जी’ सहारे विराट कोहली, फैन ने भेंट की बहुत प्यारी तस्वीर; वीडियो हुआ वायरल

अब ‘हनुमान जी’ सहारे विराट कोहली, फैन ने…

Share Virat Kohli gift Hanuman Painting: विराट कोहली चाहे न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में ज्यादा रन…
Crisis manager Cummins guides Australia to tense win over Pakistan

Crisis manager Cummins guides Australia to tense win…

Share Australia’s Pat Cummins, second left, and Australia’s Mitchell Starc, second right, cross as they score the winning…
‘IPL मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 50 करोड़ रुपए मिलेंगे…’, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा दावा

‘IPL मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 50…

Share Basit Ali Reaction On Rishabh Pant: पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज…