• June 17, 2023

Ashes 2023: उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी की बदौलत कंगारूओं ने की वापसी, ऐसा रहा दूसरे दिन…

Ashes 2023: उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी की बदौलत कंगारूओं ने की वापसी, ऐसा रहा दूसरे दिन…
Share

AUS vs ENG 1st Test, 2nd Day Report: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक के बदौलत ने ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं. उस्मान ख्वाजा 126 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 89 रनों की अहम पार्टनरशिप हो चुकी है. अब ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 82 रन पीछे है.

उस्मान ख्वाजा ने जड़ा शानदार शतक

इससे पहले उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक जड़ा. जबकि ट्रेविस हेड ने 50 रनों की पारी खेली. हालांकि, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. जबकि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 38 रनों का योगदान दिया.

ऐसा रहा मेजबान इंग्लैंड के गेंदबाजों का हाल

वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो स्टुअर्ट ब्रॉड और मोईन अली ने 2-2 विकेट झटके हैं. जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने स्टीव स्मिथ को आउट किया. इसके अलावा ओली रॉबिनसन, जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक और जो रूट ने भी गेंदबाजी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

अब तक पहले टेस्ट में क्या-क्या हुआ?

इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतकीय पारी खेली. जबकि जॉनी बेयरस्टो और जैक क्राउली ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए नॉथन लियोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जोश हेजलवुड को 2 कामयाबी मिली. स्कॉट बौलेंड और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें-

Pat Cummins House: कमिंस के आलीशान घर को देख हैरान रह जाएंगे आप, करोड़ों की कीमत वाले बंगले में जानें क्या-क्या हैं सुविधाएं

 



Source


Share

Related post

लगातार फ्लॉप हो रही पाकिस्तान का क्या है ‘इलाज’? कप्तान शान मसूद ने साफ शब्दों ने दिया जवाब 

लगातार फ्लॉप हो रही पाकिस्तान का क्या है…

Share Shan Masood Pakistan Cricket Team: मौजूदा वक्त में पाकिस्तान क्रिकेट टीम शायद अपने सबसे खराब दौर से…
IPL 2025 में नहीं दिखेगा ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का रूल? जानें BCCI ने क्या सुनाया नया फरमान 

IPL 2025 में नहीं दिखेगा ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का…

Share IPL 2025 Impact Player Rule: आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल ने शनिवार (28 सितंबर) को बेंगलुरु में हुई…
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह धोया, चौथा वनडे जीतकर सीरीज में बरकरार रखी जान

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह धोया, चौथा…

Share ENG vs AUS 4th ODI Highlights: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे…