• November 29, 2024

EPF कंट्रीब्यूशन में सरकार सब्सक्राइबर्स को देगी ये विकल्प! ATM से निकाल सकेंगे प्रॉविडेंट फंड

EPF कंट्रीब्यूशन में सरकार सब्सक्राइबर्स को देगी ये विकल्प! ATM से निकाल सकेंगे प्रॉविडेंट फंड
Share

EPFO 3.0 Update: संगठित क्षेत्र के 6 करोड़ एम्पलॉयज के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम चलाने वाली एम्पलॉयज प्राविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) का केंद्र सरकार कायाकल्प करने की तैयारी में है. ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स के लिए कई नए बेनेफिट्स का एलान किया जा सकता है. सरकार ईपीएफओ 3.0 का एलान कर सकती है जिसमें एम्पलॉयज के लिए प्रॉविडेंट फंड में बेसिक वेतन का 12 फीसदी योगदान देने की सीमा को खत्म किया जा सकता है. एम्पलॉयज अपने सेविंग करने की क्षमता के मुताबिक जितना चाहें प्रॉविडेंट फंड में योगदान कर सकेंगे. साथ ही खाताधारकों को प्रॉविडेंट फंड में जमा पैसा को एटीएम से निकालने की भी सुविधा दी जा सकती है. 

ईपीएफ में ज्यादा योगदान करने की मिलेगी आजादी 

श्रम और रोजगार मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सरकार गंभीरतापूर्वक ईपीएफओ 3.0 लाने की तैयारी में है जिसमें ईपीएफ सब्सक्राइबर्स के लिए कई नई घोषणाएं की जा सकती है. इसमें सबसे प्रमुख है प्रॉविडेंट फंड में कर्मचारियों के कंट्रीब्यूशन के लिमिट को बढ़ाना. मौजूदा समय में एम्पलॉयज को बेसिक पे का 12 फीसदी प्रॉविडेंट फंड में योगदान करना होता है. लेकिन सरकार इस लिमिट को खत्म कर सकती है. एम्पलॉयज जितना चाहें और जिस समय भी चाहें ईपीएफ में अपने सेविंग करने की क्षमता के मुताबिक ईपीएफ खाते में रकम डिपॉजिट कर सकते हैं. इसका मकसद सब्सक्राइबर्स को ज्यादा से ज्यादा बचत करने का विकल्प प्रदान करना है. इस रकम को सब्सक्राइबर्स के रिटॉयरमेंट पर ज्यादा पेंशन देने के विकल्प में कंवर्ट किया जा सकता है. हालांकि एम्पलॉयर्स के कंट्रीब्यूशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. श्रम मंत्रालय इस फॉर्मूले पर चर्चा कर रही है. 

ATM से निकाल सकेंगे प्रॉविडेंट फंड!

ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए सरकार एक और बड़ी घोषणा कर सकती है. ईपीएफ सब्सक्राइबर्स को डेबिट कार्ड के समान एक एटीएम कार्ड जारी किया जा सकता है जिससे वे प्रॉविडेंट फंड में जमा पैसा को एटीएम से निकाल सकें. यानि एम्पलॉयज को एटीएम से प्रॉविडेंट फंड में जमा गाढ़ी कमाई निकालने की सुविधा सरकार देने की तैयारी में है. इसमें सब्सक्राइबर्स को प्रॉविडेंट फंड में जमा रकम में से 50 फीसदी निकालने का विकल्प दिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक ईपीएफओ के इस नई पॉलिसी की घोषणा सरकार नए साल 2025 में कर सकती है और मई-जून 2025 में ईपीएफओ 3.0 को लागू किया जा सकता है. 

ईपीएफओ के IT सिस्टम में होगा सुधार

श्रम मंत्रालय ईपीएफओ के आईटी सिस्टम में भारी सुधार करने की तैयारी में है जिससे एम्पलॉयज कोई भी ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकें. इस सुधार को दो चरणों में करने की तैयारी है. ईपीएफओ 2.0 के तहत सिस्टम में किया जाने वाला सुधार अगले महीने दिसंबर 2024 में पूरा कर लिया जाएगा जिससे सिस्टम में 50 फीसदी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा. ईपीएफओ 3.0 मई-जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा जिसमें आईटी सिस्टम में सुधार भी शामिल है. दरअसल सरकार का मकसद ईपीएफओ के कामकाज को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के मुताबिक बनाना है.

ये भी पढ़ें 

EPFO News: ईपीएफओ के इनऑपरेटिव ईपीएफ खातों की संख्या हुई 80 लाख से ज्यादा, 28670 करोड़ रुपये हैं इन खातों में जमा



Source


Share

Related post

EPF Interest Rate: Govt Ratifies 8.25% For FY25, EPFO To Credit Interest Amount Soon

EPF Interest Rate: Govt Ratifies 8.25% For FY25,…

Share Last Updated:May 24, 2025, 16:03 IST The government has approved an 8.25% interest rate for EPF for…
गिग वर्कर्स के सोशल सिक्योरिटी स्कीम को जल्द ही कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा

गिग वर्कर्स के सोशल सिक्योरिटी स्कीम को जल्द…

Share<p style="text-align: justify;"><strong>Budget 2025:</strong> सरकार गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम को अंतिम रूप दे रही है.…
EPFO: ईपीएफ के UAN नंबर के लिए सरकार का नया फरमान, एक्टिवेशन के लिए जरूरी होगा ये काम

EPFO: ईपीएफ के UAN नंबर के लिए सरकार…

Share EPFO: केंद्र सरकार ने श्रम मंत्रालय के जरिए एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के लिए फरमान जारी किया…