• August 20, 2024

सौतेले भाई सनी-बॉबी देओल से कितना मिलता है ईशा को राखी शगुन?

सौतेले भाई सनी-बॉबी देओल से कितना मिलता है ईशा को राखी शगुन?
Share

Esha Deol Rakhi Shagun: एक्टर धर्मेंद्र ने दो शादियां की थी. पहली शादी से उन्हें दो बेटे सनी और बॉबी देओल और दो बेटियां अजीता और विजेता हैं. वहीं दूसरी शादी से उन्हें दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं. ईशा देओल अपने सौतेल भाई सनी देओल और बॉबी देओल के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं. 

सनी-बॉबी को राखी बांधती हैं ईशा

ईशा भाईयों संग राखी भी सेलिब्रेट करती हैं. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि राखी शगुन में उन्हें क्या मिलता था. बॉलीवुड शादीज के मुताबिक, ईशा ने कहा था- हां, ये एक बहुत अच्छा ट्रेडिशन है. हम इसका इंतजार करते हैं. जब हम बच्चे थे तो अपने पिता को भी राखी बांधते थे. जो कि बहुत अच्छा था. तो उनसे और भाईयों से मुझे अच्छा अमाउंट मिल जाता था.

ईशा को मिलता है इतना राखी शगुन

हेमा मालिनी की बायोग्राफी Beyond the Dreamgirl में ईशा ने बताया था कि हर साल राखी के त्योहार पर वो अपने भाईयों को राखी बांधती हैं. ईशा ने ये भी बताया था कि उनके कई भाई हैं तो उन्हें 500 से 5000 तक रुपये मिल जाते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि वो इस पैसे को यूज नहीं करती क्योंकि ये शगुन होता है.


कैसा है सनी और बॉबी संग रिश्ता?

आगे उन्होंने कहा था, ‘मुझे अपने और सौतेले भाईयों के बीच के रिश्ते के बारे में दुनिया को बताने की जरुरत नहीं है. मुझे पता है कि दुनिया हमारे रिश्ते के बारे में अलग तरीके से बात करती है. देओल फैमिली अपने रिश्ते का शोऑफ नहीं करती है.  सनी भईया बहुत इनोवेटिव और दिल से बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं उन्हें पिता की तरह ट्रीट करती हूं. बॉबी भईया का बिहेवियर भी बहुत अच्छा है, पर वो थोड़े से रिजर्व हैं.’

ये भी पढ़ें- 6 साल की दोस्ती में आई थी दरार, अब सुनील ग्रोवर ने गुरुदेव से पूछ लिया ऐसा सवाल, कपिल शर्मा की छूटी हंसी




Source


Share

Related post

‘रामायण’ में 4000 करोड़ लगा तो दिए, निकालेंगे कैसे? ऑनलाइन छिड़ी बहस

‘रामायण’ में 4000 करोड़ लगा तो दिए, निकालेंगे…

Share भारत में रामायण सिर्फ एक कहानी नहीं, लोगों का एक आस्था है और जब इसे बॉलीवुड का…
रिवील हुई रणबीर की ‘रामायण’ की स्टारकास्ट, जानें कौन-किस रोल में आएगा नजर?

रिवील हुई रणबीर की ‘रामायण’ की स्टारकास्ट, जानें…

Share Ramayan Starcast Revealed: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ को लेकर इस…
जाट के बाद अब इस साउथ इंडियन फिल्म में दिखेंगे सनी देओल, नंदमुरी बालकृष्ण संग आएंगे नजर?

जाट के बाद अब इस साउथ इंडियन फिल्म…

Share Sunny Deol New Project: सनी देओल अपने एक्शन को लेकर चर्चा में रहते हैं. सनी देओल को…