- January 21, 2024
विप्रो से लेकर आईआईएफएल फाइनेंस तक, इस सप्ताह एक्स-डिविडेंड हो रहे कई नामी शेयर
<p>चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2023 के तीन महीनों के लिए कंपनियों के नतीजे जोर पकड़ने लगे हैं. एक के बाद एक कर हर सप्ताह कई कंपनियां तिमाही परिणाम जारी कर रही हैं. इसके साथ ही हर नए सप्ताह में एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों की लिस्ट लंबी होती जा रही है और निवेशकों के लिए कमाई करने के नए-नए मौके बन रहे हैं.</p>
<h3>सप्ताह में 4 दिन ही होने वाला है ट्रेड</h3>
<p>नया सप्ताह बाजार में अवकाश से प्रभावित होने वाला है. सप्ताह का पहला दिन 22 जनवरी सोमवार बाजार के लिए छुट्टी का दिन है. सोमवार को अयोध्या में <a title="राम मंदिर" href="https://www.abplive.com/topic/ram-mandir" data-type="interlinkingkeywords">राम मंदिर</a> के उद्घाटन के चलते महाराष्ट्र की सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इसके चलते सोमवार को बीएसई और एनएसई दोनों में कारोबार नहीं होगा. मतलब नया सप्ताह सिर्फ चार दिनों का होने वाला है, जिसकी शुरुआत 23 जनवरी मंगलवार से होगी.</p>
<h3>इन शेयरों में बन रहे हैं कमाने के मौके</h3>
<p>इस सप्ताह के दौरान कई बड़े शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. सबसे प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक विप्रो का शेयर भी सप्ताह के दौरान एक्स-डिविडेंड हो रहा है. उसके अलावा आईआईएफएल फाइनेंस, एंजल वन, मैस्टेक आदि भी लिस्ट में शामिल हैं. सप्ताह के दौरान कुछ शेयर एक्स-स्प्लिट भी होने वाले हैं, जबकि साथ-साथ कुछ शेयरों में बायबैक की भी बारी है.</p>
<h3>सप्ताह के दौरान एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों की लिस्ट: </h3>
<p><strong>23 जनवरी (मंगलवार):</strong> सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एंजल वन और एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. दोनों कंपनियों के शेयरहोल्डर्स को क्रमश: 12.7 रुपये और 3 रुपये का डिविडेंड मिलने वाला है.</p>
<p><strong>24 जनवरी (बुधवार):</strong> आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड का शेयर 24 जनवरी को एक्स-डिविडेंड हो रहा है. कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है.</p>
<p><strong>25 जनवरी (गुरुवार):</strong> इस दिन आईआईएफएल फाइनेंस, केडीडीएल लिमिटेड और मैस्टेक लिमिटेड के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इनके शेयरहोल्डर्स क्रमश: 4 रुपये, 58 रुपये और 7 रुपये का लाभांश पाने वाले हैं.</p>
<h3>सप्ताह के दौरान अन्य कॉरपोरेट इवेंट</h3>
<p>नए सप्ताह के दौरान अन्य मौकों में 25 जनवरी को आर्नोल्ड होल्डिंग्स का बायबैक और डॉल्फिन ऑफशोर्स का एक्स-स्प्लिट शामिल है. सप्ताह के दौरान अशर्फी हॉस्पिटल, अक्षर स्पिन्टेक्स, प्राइम फ्रेश, श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क, श्री राजस्थान सिंटेक्स, एशियन होटल्स (ईस्ट), ब्रजलक्ष्मी लीजिंग एंड फाइनेंस, जॉय रियल्टी आदि की ईजीएम होने वाली है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="चीन के शेयर बाजार में कंगाल हो रहे इन्वेस्टर, अब तक उठा चुके हैं 6 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा नुकसान" href="https://www.abplive.com/business/chinese-stock-market-selloff-investors-looses-more-than-6-trillion-dollar-2591064" target="_blank" rel="noopener">चीन के शेयर बाजार में कंगाल हो रहे इन्वेस्टर, अब तक उठा चुके हैं 6 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा नुकसान</a></strong></p>
Source