• August 27, 2025

‘भारत-अमेरिका के बीच जल्द होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’, पूर्व विदेश सचिव का चौंकाने वाला बयान

‘भारत-अमेरिका के बीच जल्द होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’, पूर्व विदेश सचिव का चौंकाने वाला बयान
Share

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जो कि बुधवार (27 अगस्त) से लागू हो गया है. भारत और अमेरिका के बीच फ्री ट्रेड एंग्रीमेंट कि संभावना लगभग न के बराबर लग रही है, लेकिन इस बीच पूर्व विदेश सचिव और राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा है कि भारत और अमेरिका फ्री ट्रेड एंग्रीमेंट को लेकर जल्द ही रास्ता निकाल लेंगे.

हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, ”हमें अमेरिका में भारत से निर्यात किए जाने वाले सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ देना पड़ेगा. हम इसके प्रभाव को कम करने पर काम कर रहे हैं. अब वैकल्पिक बाजारों की तलाश भी की जाएगी. हमारा ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात और यूनाइटेड किंगडम के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है. हम यूरोपीय संघ के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के करीब हैं. इसका मतलब है कि हम कई बाजारों तक पहुंच सकते हैं.”

अमेरिका के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर क्या बोले हर्षवर्धन श्रृंगला

उन्होंने अमेरिका को लेकर कहा, मुझे इस रिश्ते पर यकीन है. हमारा अमेरिका के साथ सबसे व्यापक और बहुआयामी रिश्ता है, जो किसी दूसरे देश के मुकाबले अहम है. उम्मीद है कि हम जल्दी ही अमेरिका के साथ एक संतोषजनक फ्री ट्रेड एग्रीडमेंट के लिए रास्ता खोज लेंगे और यह निश्चित रूप से हमें राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा के अगले चरण तक ले जाएगा.

टैरिफ से भारत के कुछ सेक्टर को हो सकता है नुकसान

ट्रंप के नए टैरिफ सिस्टम से भारत के कुछ सेक्टर प्रभावित हो सकते हैं. ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक टैरिफ लागू होने के बाद भारत के श्रम-प्रधान क्षेत्रों के निर्यात में 70 प्रतिशत तक की कमी भी आ सकती है.




Source


Share

Related post

‘US को ही चोट पहुंचा रहे हैं ट्रंप के टैरिफ…’, अमेरिकी राष्ट्रपति पर डेमोक्रेट्स ने साधा निशा

‘US को ही चोट पहुंचा रहे हैं ट्रंप…

Share अमेरिका की हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के डेमोक्रेट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन की आलोचना…
किसी मनमानी के आगे नहीं झुकेगा भारत, टैरिफ की धमकी से बेपरवाह और तेज करेगा रूसी तेल की खरीद

किसी मनमानी के आगे नहीं झुकेगा भारत, टैरिफ…

Share India To Boost Russian Oil Purchase: रूस से तेल खरीदना भारत का नागवार गुजर रहा है. यूक्रेन…
New chancery premises of Indian consulate in Seattle inaugurated | India News – The Times of India

New chancery premises of Indian consulate in Seattle…

Share Indian ambassador to the US Vinay Kwatra inaugurated the new chancery premises of the Indian consulate in…