• January 26, 2023

मैच के बीच में सारा अली खान का नाम लेकर फैंस ने शुभमन गिल को चिढ़ाया, विराट कोहली ने यूं किया र

मैच के बीच में सारा अली खान का नाम लेकर फैंस ने शुभमन गिल को चिढ़ाया, विराट कोहली ने यूं किया र
Share

Fan Tease Shubman Gill On Field: सारा अली खान का नाम बीते कुछ समय से क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ रहा है. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है. अब एक वीडिया सामने आया है जिसमें क्रिकेट मैदान पर फैंस शुभमन गिल को सारा अली खान के नाम से चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के तीसरे वनडे के दौरान दर्शकों को सारा का नाम चिल्लाकर शुभमन को चिढ़ाते हुए देखा गया था. पूरा स्टेडियम उनके नाम के नारे लगा रहा था.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दर्शक सारा का नाम चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. वे शुभमन को चिल्लाकर चिढ़ा रहे हैं, ‘हमारी भाभी कैसी हो? सारा भाभी जैसी हो..’ वीडियो में शुभमन न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, दर्शकों ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि यह सारा अली खान है या सारा तेंदुलकर. गिल के सचिन तेंदुलकर की बेटी के साथ भी डेटिंग की अफवाह थी.

विराट कोहली करते दिखे इंजॉय

दर्शकों द्वारा शुभमन को चिढ़ाने के बाद विराट कोहली इसका लुत्फ उठाते नजर आए. वीडियो में वह भीड़ को पीछे देखते हुए और मस्ती से डांस करते नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर, गिल ने प्रतिक्रिया नहीं देने का फैसला किया. यह पहली बार नहीं है जब दर्शकों ने सारा का नाम चिल्लाया हो. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान लोग ‘सारा सारा’ के नारे लगा रहे थे.

वीडियो के ट्विटर पर शेयर होने के बाद फैन्स पूछते नजर आए कि ये सारा अली खान हैं या सारा तेंदुलकर. एक फैन ने लिखा, “सारा ठीक है, लेकिन अली खान या तेंदुलकर?” विराट की प्रतिक्रिया देखकर अन्य लोगों को हंसते हुए इमोजी छोड़ते हुए देखा गया.

शुभमन ने हाल ही में सारा के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों को हवा दी है. वह सोनम बाजवा के शो दिल दियां गल्लां में नजर आए थे. उनसे पूछा गया कि क्या वह सारा को डेट कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हो सकता है’. सोनम ने आगे कहा, ”सारा का सारा सच बोलो. इस पर उन्होंने जवाब दिया, “सारा दा सारा सच बोल दिया. शायद, शायद नहीं.” शुभमन का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें- Pathaan Box Office Collection Day 1: ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बिगाड़ा मौसम, ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की फिल्म ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई




Source


Share

Related post

Virat vs Rohit: टेस्ट और वनडे में किसके बल्ले से निकले ज्यादा रन? आंकड़े आपको कर देंगे हैरान!

Virat vs Rohit: टेस्ट और वनडे में किसके…

Share Virat vs Rohit: क्रिकेट फैंस के बीच हमेशा ही एक सवाल चर्चा में रहता है कि विराट…
‘मेट्रो इन दिनों’ में लगा है 3000 करोड़ का दम, फिर भी पहले दिन ऐसा रहा हाल!

‘मेट्रो इन दिनों’ में लगा है 3000 करोड़…

Share Metro Box Office Collection Day 1: ‘लूडो’, ‘गैगस्टर’ और ‘बर्फी’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुराग बसु…
‘All rounders’ don’t look the part; back to the specialists, then

‘All rounders’ don’t look the part; back to…

Share Watching India lose a Test in England that many thought they had sewn up early (before the…