• January 5, 2025

इमरान प्रतापगढ़ी पर मामला दर्ज! भड़काऊ गाने का वीडियो पोस्ट करने पर FIR

इमरान प्रतापगढ़ी पर मामला दर्ज! भड़काऊ गाने का वीडियो पोस्ट करने पर FIR
Share

Imran Pratapgarhi: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पर गुजरात के जामनगर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बैकग्राउंड में कथित रूप से भड़काऊ गीत वाला एक संपादित वीडियो पोस्ट करने के लिए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार (4 जनवरी 2025) को यह जानकारी दी और बताया कि प्रतापगढ़ी इस विवाह समारोह में शामिल हुए थे.

स्थानीय कांग्रेस नेता अल्ताफ खफी और कार्यक्रम का आयोजन करने वाले ट्रस्ट के साथ-साथ प्रतापगढ़ी पर धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

वीडियो क्लिप में प्रतापगढ़ी हाथ लहराते हुए चल रहे 
पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने कहा, ‘‘कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर 29 दिसंबर को आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह के संदर्भ में ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करने के बाद जामनगर निवासी के एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.’’ इस 46 सेकंड की वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि जब प्रतापगढ़ी अपने हाथ लहराते हुए चल रहे हैं तो उन पर फूल बरसाए जा रहे हैं और बैकग्राउंड एक गाना चल रहा था. इस गाने के बारे में प्राथमिकी में कहा गया है कि इसमें ऐसे गीत का इस्तेमाल किया गया जो भड़काऊ, राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है. एसपी ने कहा कि वीडियो में आवाज संभवत: प्रतापगढ़ी की है.

‘हिंसा का सहारा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा’
किशन नंदा की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि इस तरह के वीडियो को फैलाने से दस या अधिक लोगों के समूह को हिंसा का सहारा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जो भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 57 के तहत एक अपराध है. यह मामला शुक्रवार को जामनगर ए-डिवीजन पुलिस थाने में दर्ज किया गया. डेलू ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेने के तीन दिन बाद दो जनवरी को प्रतापगढ़ी ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि इस वीडियो पर ‘एक्स’ के उपयोगकर्ताओं ने तीखी टिप्पणियां की हैं.

ये भी पढ़ें: ‘चिंता की बात नहीं लेकिन…’, चीन में फैले hMPV वायरस के खतरे को लेकर बोली केरल सरकार



Source


Share

Related post

बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, खोकन दास ने तीन दिन बाद तोड़ा दम; भीड़ ने मारने-पीटने के ब

बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, खोकन…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ…
‘Nothing to learn’: How Congress reacted to Digvijaya Singh’s RSS praise; senior leader clarifies stance | India News – The Times of India

‘Nothing to learn’: How Congress reacted to Digvijaya…

Share NEW DELHI: Congress on Sunday stopped short of agreeing with its senior leader Digvijay Singh after he…
‘यह पार्टी की लाइन नहीं’, शशि थरूर की PM मोदी की तारीफ पर बोले कांग्रेस नेता हनुमंत राव

‘यह पार्टी की लाइन नहीं’, शशि थरूर की…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और…