• January 5, 2025

इमरान प्रतापगढ़ी पर मामला दर्ज! भड़काऊ गाने का वीडियो पोस्ट करने पर FIR

इमरान प्रतापगढ़ी पर मामला दर्ज! भड़काऊ गाने का वीडियो पोस्ट करने पर FIR
Share

Imran Pratapgarhi: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पर गुजरात के जामनगर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बैकग्राउंड में कथित रूप से भड़काऊ गीत वाला एक संपादित वीडियो पोस्ट करने के लिए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार (4 जनवरी 2025) को यह जानकारी दी और बताया कि प्रतापगढ़ी इस विवाह समारोह में शामिल हुए थे.

स्थानीय कांग्रेस नेता अल्ताफ खफी और कार्यक्रम का आयोजन करने वाले ट्रस्ट के साथ-साथ प्रतापगढ़ी पर धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

वीडियो क्लिप में प्रतापगढ़ी हाथ लहराते हुए चल रहे 
पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने कहा, ‘‘कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर 29 दिसंबर को आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह के संदर्भ में ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करने के बाद जामनगर निवासी के एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.’’ इस 46 सेकंड की वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि जब प्रतापगढ़ी अपने हाथ लहराते हुए चल रहे हैं तो उन पर फूल बरसाए जा रहे हैं और बैकग्राउंड एक गाना चल रहा था. इस गाने के बारे में प्राथमिकी में कहा गया है कि इसमें ऐसे गीत का इस्तेमाल किया गया जो भड़काऊ, राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है. एसपी ने कहा कि वीडियो में आवाज संभवत: प्रतापगढ़ी की है.

‘हिंसा का सहारा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा’
किशन नंदा की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि इस तरह के वीडियो को फैलाने से दस या अधिक लोगों के समूह को हिंसा का सहारा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जो भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 57 के तहत एक अपराध है. यह मामला शुक्रवार को जामनगर ए-डिवीजन पुलिस थाने में दर्ज किया गया. डेलू ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेने के तीन दिन बाद दो जनवरी को प्रतापगढ़ी ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि इस वीडियो पर ‘एक्स’ के उपयोगकर्ताओं ने तीखी टिप्पणियां की हैं.

ये भी पढ़ें: ‘चिंता की बात नहीं लेकिन…’, चीन में फैले hMPV वायरस के खतरे को लेकर बोली केरल सरकार



Source


Share

Related post

‘Congress has sworn to insult her’: BJP on AI video of PM Modi’s mother; blames Rahul Gandhi’s ‘arrogance’ | India News – The Times of India

‘Congress has sworn to insult her’: BJP on…

Share PM Modi and his mother Heeraben Modi (File photo) NEW DELHI: The BJP on Thursday slammed the…
‘कर्नाटक ईवीएम-वीवीपैट के पारदर्शी मूल्यांकन के लिए तैयार’, प्रियांक खरगे का EC को पत्र

‘कर्नाटक ईवीएम-वीवीपैट के पारदर्शी मूल्यांकन के लिए तैयार’,…

Share कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि राज्य न्यायिक और उद्योग निगरानी में इलेक्ट्रॉनिक…
दुनिया में किस धर्म के लोगों की कितनी जनसंख्या, जानें हिंदू से लेकर मुस्लिमों तक का पूरा आंकड़ा

दुनिया में किस धर्म के लोगों की कितनी…

Share दुनिया की लगभग 85 फीसदी आबादी किसी न किसी धर्म से जुड़ी हुई है. इसका मतलब है…