• January 5, 2025

इमरान प्रतापगढ़ी पर मामला दर्ज! भड़काऊ गाने का वीडियो पोस्ट करने पर FIR

इमरान प्रतापगढ़ी पर मामला दर्ज! भड़काऊ गाने का वीडियो पोस्ट करने पर FIR
Share

Imran Pratapgarhi: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पर गुजरात के जामनगर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बैकग्राउंड में कथित रूप से भड़काऊ गीत वाला एक संपादित वीडियो पोस्ट करने के लिए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार (4 जनवरी 2025) को यह जानकारी दी और बताया कि प्रतापगढ़ी इस विवाह समारोह में शामिल हुए थे.

स्थानीय कांग्रेस नेता अल्ताफ खफी और कार्यक्रम का आयोजन करने वाले ट्रस्ट के साथ-साथ प्रतापगढ़ी पर धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

वीडियो क्लिप में प्रतापगढ़ी हाथ लहराते हुए चल रहे 
पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने कहा, ‘‘कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर 29 दिसंबर को आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह के संदर्भ में ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करने के बाद जामनगर निवासी के एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.’’ इस 46 सेकंड की वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि जब प्रतापगढ़ी अपने हाथ लहराते हुए चल रहे हैं तो उन पर फूल बरसाए जा रहे हैं और बैकग्राउंड एक गाना चल रहा था. इस गाने के बारे में प्राथमिकी में कहा गया है कि इसमें ऐसे गीत का इस्तेमाल किया गया जो भड़काऊ, राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है. एसपी ने कहा कि वीडियो में आवाज संभवत: प्रतापगढ़ी की है.

‘हिंसा का सहारा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा’
किशन नंदा की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि इस तरह के वीडियो को फैलाने से दस या अधिक लोगों के समूह को हिंसा का सहारा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जो भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 57 के तहत एक अपराध है. यह मामला शुक्रवार को जामनगर ए-डिवीजन पुलिस थाने में दर्ज किया गया. डेलू ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेने के तीन दिन बाद दो जनवरी को प्रतापगढ़ी ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि इस वीडियो पर ‘एक्स’ के उपयोगकर्ताओं ने तीखी टिप्पणियां की हैं.

ये भी पढ़ें: ‘चिंता की बात नहीं लेकिन…’, चीन में फैले hMPV वायरस के खतरे को लेकर बोली केरल सरकार



Source


Share

Related post

‘धोखाधड़ी करने के पुख्ता सबूत’, चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का हमला, दे दी खुली चुनौती

‘धोखाधड़ी करने के पुख्ता सबूत’, चुनाव आयोग पर…

Share लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में चल रही एसआईआर प्रक्रिया को लेकर चुनाव…
केरल की नर्स को 3 दिन बाद यमन में होगी फांसी, केसी वेणुगोपाल का आरोप- सरकार नहीं उठा रही कोई कद

केरल की नर्स को 3 दिन बाद यमन…

Share Nimisha Priya: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने शनिवार (12 जुलाई, 2025) को दावा…
जोहरान ममदानी बन सकते हैं न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, लेकिन उनसे क्यों नाराज हैं भारतीय प्र

जोहरान ममदानी बन सकते हैं न्यूयॉर्क के पहले…

Share न्यूयॉर्क के मेयर पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीतने वाले जोहरान ममदानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर…