• February 9, 2025

तिमाही रिजल्ट में कम हो रही फर्स्टक्राई के लॉस की चीख, जानिए क्या हुआ?

तिमाही रिजल्ट में कम हो रही फर्स्टक्राई के लॉस की चीख, जानिए क्या हुआ?
Share

Firstcry Report: बच्चे की किलकारी सुनते ही मां-बाप पहले तोहफे के लिए जिन ब्रांड के शोरूम की ओर दौड़ते हैं, उनमें एक नाम फर्स्टक्राई भी है. बच्चों के लगभग 10 साल की उम्र के होने तक यह सिलसिला चलता रहता है. मन बहलाने के लिए चाहे खिलौने हो या पढ़ने-लिखने व सीखने का सामान हो, सभी के लिए एक ठिकाना फर्स्टक्राई ही होता है. लेकिन अरसे से फर्स्टक्राई में घाटे की खाई चौड़ी हो गई थी.

इस बीच मां-बाप ने तोहफों की खरीदारी इस ब्रांड के शोरूम में इतनी बढ़ाई कि बच्चों की किलकारी से फर्स्टक्राई के घाटे की चीख कम होने लगी है. फर्स्टक्राई चलाने वाली पुणे बेस्ड कंपनी ब्रेनबीज के दिसंबर तिमाही की रिजल्ट से इसका पता चलता है. आठ फरवरी को जारी इसकी रिपोर्ट से पता चलता है कि इसके घाटे में 69.6 फीसदी की कमी आ गई है. दिसंबर तक की तिमाही में ब्रेनबीज कंपनी को 14.8 करोड़ का घाटा हुआ है. जो पिछले साल इसी दौरान 48.4 करोड था.

14.3 फीसदी बढ़ गई ब्रेनबीज की कमाई

दिसंबर तक की तिमाही में ब्रेनबीज की कमाई भी 14.3 फीसदी बढ़ गई है. इस अवधि में ब्रेनबीज सॉल्यूशंस की कमाई 2712 करोड़ 30 लाख रुपये रही, जो पिछले साल इसी दौरान 1900 करोड़ रुपये थी. इस बीच इस कंपनी के प्लेटफॉर्म पर यूजर की संख्या भी काफी बढ़ी है.

चार सालों में सबसे कम घाटे वाली तिमाही

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को फाइल किए गए प्रेजेंटेशन में कहा गया है कि दिसबंर तक की तिमाही पिछले चार साल में सबसे कम घाटे वाली तिमाही रही है. यह कंपनी के पूरे कारोबार और मल्टी चैनल बिजनेस दोनों के बारे में सही है. ब्रेनबीज सॉल्यूशंस की ओर से डिजिटल एज प्राइवेट लिमिटेड में भी हिस्सेदारी बढ़ाई गई है. यह ब्रेनबीज की सब्सिडियरी कंपनी है. इसके लिए ब्रेनबीज ने लगभग 300 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. स्टॉक एक्सचेंज में की गई रेगुलेटरी फाइलिंग में ऐसा कहा गया है. यह निवेश कई चरणों में किया गया है.

ये भी पढ़ें:

 Insurance Amendment Bill: इंश्योरेंस अमेडमेंट बिल पर भारत सरकार जल्द ले सकती है फैसला, जानिए क्या बदलने वाला है



Source


Share

Related post

GST rate cuts lift stock markets for second straight day; Sensex up 150 points, M&M jumps nearly 6%

GST rate cuts lift stock markets for second…

Share The 30-share Sensex settled 150.30 points or 0.19%, higher at 80,718.01 and the 50-share NSE Nifty ended…
ये धमाल मचाने वाला शेयर है या सोने का खजाना, 1 लाख के बना दिए 10 करोड़

ये धमाल मचाने वाला शेयर है या सोने…

Share Multibagger Stocks: शेयर बाजार एक ऐसा खेल है, जिसमें पैसे के साथ आपकी समझदारी और किस्मत दोनों…
From Rs 5,000 To Rs 40,000 Crore: Why Rakesh Jhunjhunwala Is Called The ‘Big Bull’ Of Dalal Street

From Rs 5,000 To Rs 40,000 Crore: Why…

Share Last Updated:August 16, 2025, 20:01 IST In the early 2000s, he purchased Titan Company shares at Rs…