• January 8, 2024

Flipkart: दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट में भी छंटनी शुरू, जानिए कितने लोग इस साल भेजे जाएंगे घर

Flipkart: दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट में भी छंटनी शुरू, जानिए कितने लोग इस साल भेजे जाएंगे घर
Share

Job Cuts: ऑनलाइन ईकॉमर्स (E Commerce) सेक्टर की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) में एक बार फिर से छंटनी (Layoff) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कंपनी पिछले दो साल से लगातार लोगों की छंटनी कर रही है. इस साल भी परफॉर्मेंस को आधार बनाकर वालमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने कम से कम 5 से 7 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी करने का फैसला लिया है. कंपनी के इस फैसले की मार लगभग 1500 कर्मचारियों पर पड़ेगी. 

दो साल से परफॉर्मेंस रिव्यु को आधार बनाकर निकाले जा रहे लोग 

ऑनलाइन ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट द्वारा की जा रही यह कार्रवाई मार्च से अप्रैल के बीच पूरी कर ली जाएगी. कंपनी पिछले दो साल से लगातार परफॉर्मेंस को आधार बनाकर अपने कर्मचारियों पर गाज गिरा रही है. कंपनी ने सालाना परफॉर्मेंस रिव्यु के आधार पर छंटनी की लिस्ट भी बनाना शुरू कर दिया है. 

पिछले साल से ही नहीं निकाली हैं नई नौकरियां 

फ्लिपकार्ट ने पिछले साल से ही नई नौकरियां नहीं निकाली हैं. फिलहाल कंपनी में लगभग 22 हजार कर्मचारी काम करते हैं. यदि कंपनी 7 फीसदी छंटनी करती है तो लगभग 1500 कर्मचारियों पर गाज गिरना तय है. ऑनलाइन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पिछले काफी समय से लागत पर नियंत्रण करने में असफल रहा है.   

फ्लिपकार्ट 2024 में लाना चाहती है आईपीओ

फ्लिपकार्ट 2024 में आईपीओ लाने की तैयारियों में भी जुटी हुई है. कंपनी पिछले वित्त वर्ष से ही आईपीओ लाने का प्रयास कर रही है. हाल ही में कंपनी ने अडानी ग्रुप (Adani Group) से क्लियरट्रिप (ClearTrip) को खरीदा है. फ्लिपकार्ट को वालमार्ट में मिलने वाला 1 अरब डॉलर का फाइनेंस पूरा होने वाला है. यह उसके रणनीतिक निर्णयों पर असर डालेगा. हाल के दिनों में पेटीएम (PayTm), मीशो (Meesho) और अमेजन (Amazon) जैसी कई कंपनियों ने छंटनी का रास्ता अपनाया है.

गूगल में एक और छंटनी की आशंका 

दिसंबर, 2023 में ही रिपोर्ट आई थी कि गूगल भी लगभग 30 हजार लोगों के विज्ञापन एवं सेल्स विभाग से छंटनी करने की तैयारी में है. साल 2023 की शुरुआत में ही कंपनी ने लगभग 12 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इस पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने हाल ही में कहा था कि उनको हटाने के लिए अपनाया गया रास्ता ठीक नहीं था. 

ये भी पढ़ें 

Agriculture Export: कृषि निर्यात 100 अरब डॉलर का आंकड़ा छुएगा, 6 साल में हो जाएगा दोगुना 



Source


Share

Related post

फ्लिपकार्ट को-फाउंडर रहे सचिन बंसल का क्या है नवी फिनसर्व से कनेक्शन!  नवी के लोन देने लगी रोक

फ्लिपकार्ट को-फाउंडर रहे सचिन बंसल का क्या है…

Share RBI On Navi Finserv: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवी फिनसर्व लिमिटेड ( Navi Finserv Limited) पर…
Nokia is cutting 2,000 jobs in China, and how this ‘Huawei ban’ may be the reason – Times of India

Nokia is cutting 2,000 jobs in China, and…

Share Nokia has reportedly laid off 2,000 employees or about a fifth of its employee base across Greater…
Cash-strapped Maldives removes 228 government appointees to cut costs – Times of India

Cash-strapped Maldives removes 228 government appointees to cut…

Share Maldives President Mohamed Muizzu announced the removal of 228 political appointees across various government ministries as part…