• January 8, 2024

Flipkart: दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट में भी छंटनी शुरू, जानिए कितने लोग इस साल भेजे जाएंगे घर

Flipkart: दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट में भी छंटनी शुरू, जानिए कितने लोग इस साल भेजे जाएंगे घर
Share

Job Cuts: ऑनलाइन ईकॉमर्स (E Commerce) सेक्टर की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) में एक बार फिर से छंटनी (Layoff) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कंपनी पिछले दो साल से लगातार लोगों की छंटनी कर रही है. इस साल भी परफॉर्मेंस को आधार बनाकर वालमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने कम से कम 5 से 7 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी करने का फैसला लिया है. कंपनी के इस फैसले की मार लगभग 1500 कर्मचारियों पर पड़ेगी. 

दो साल से परफॉर्मेंस रिव्यु को आधार बनाकर निकाले जा रहे लोग 

ऑनलाइन ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट द्वारा की जा रही यह कार्रवाई मार्च से अप्रैल के बीच पूरी कर ली जाएगी. कंपनी पिछले दो साल से लगातार परफॉर्मेंस को आधार बनाकर अपने कर्मचारियों पर गाज गिरा रही है. कंपनी ने सालाना परफॉर्मेंस रिव्यु के आधार पर छंटनी की लिस्ट भी बनाना शुरू कर दिया है. 

पिछले साल से ही नहीं निकाली हैं नई नौकरियां 

फ्लिपकार्ट ने पिछले साल से ही नई नौकरियां नहीं निकाली हैं. फिलहाल कंपनी में लगभग 22 हजार कर्मचारी काम करते हैं. यदि कंपनी 7 फीसदी छंटनी करती है तो लगभग 1500 कर्मचारियों पर गाज गिरना तय है. ऑनलाइन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पिछले काफी समय से लागत पर नियंत्रण करने में असफल रहा है.   

फ्लिपकार्ट 2024 में लाना चाहती है आईपीओ

फ्लिपकार्ट 2024 में आईपीओ लाने की तैयारियों में भी जुटी हुई है. कंपनी पिछले वित्त वर्ष से ही आईपीओ लाने का प्रयास कर रही है. हाल ही में कंपनी ने अडानी ग्रुप (Adani Group) से क्लियरट्रिप (ClearTrip) को खरीदा है. फ्लिपकार्ट को वालमार्ट में मिलने वाला 1 अरब डॉलर का फाइनेंस पूरा होने वाला है. यह उसके रणनीतिक निर्णयों पर असर डालेगा. हाल के दिनों में पेटीएम (PayTm), मीशो (Meesho) और अमेजन (Amazon) जैसी कई कंपनियों ने छंटनी का रास्ता अपनाया है.

गूगल में एक और छंटनी की आशंका 

दिसंबर, 2023 में ही रिपोर्ट आई थी कि गूगल भी लगभग 30 हजार लोगों के विज्ञापन एवं सेल्स विभाग से छंटनी करने की तैयारी में है. साल 2023 की शुरुआत में ही कंपनी ने लगभग 12 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इस पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने हाल ही में कहा था कि उनको हटाने के लिए अपनाया गया रास्ता ठीक नहीं था. 

ये भी पढ़ें 

Agriculture Export: कृषि निर्यात 100 अरब डॉलर का आंकड़ा छुएगा, 6 साल में हो जाएगा दोगुना 



Source


Share

Related post

महाराष्ट्र में होगी नौकरियों की बारिश, अंबानी के बाद अब जेफ बेजोस करेंगे 71,800 करोड़ का निवेश

महाराष्ट्र में होगी नौकरियों की बारिश, अंबानी के…

Shareमहाराष्ट्र में होगी नौकरियों की बारिश, अंबानी के बाद अब जेफ बेजोस करेंगे 71,800 करोड़ का निवेश Source…
Google parent Alphabet gets CCI’s clearance to acquire stake in Flipkart, here’s what the order says – Times of India

Google parent Alphabet gets CCI’s clearance to acquire…

Share The Competition Commission of India (CCI) has granted approval to Google parent Alphabet’s arm Shoreline International Holdings…
इंटेल के एंप्लाइज को ऑफिस प्लेस में चाय-कॉफी फिर मिलेगी, इस वजह से कंपनी ने कर दी थी बंद

इंटेल के एंप्लाइज को ऑफिस प्लेस में चाय-कॉफी…

Share Intel: इंटेल अपने कर्मचारियों के लिए मुफ्त कॉफी और चाय वापस लाने की योजना बना रहा है.…